OTT Releases: विक्की-विद्या का वो वाला वीडियो से लेकर जिगरा तक...इस हफ्ते ओटीटी पर दस्तक देंगी ये फिल्में और वेब सीरीज

OTT Releases: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस हफ्ते कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है। जो आपके इस विकेंड को और भी ज्यादा खास बना देंगी। इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जिगरा से लेकर विक्की विद्या का वो वाला वीडियो रिलीज होने वाली है। आईए जानते हैं कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होंगी ये फिल्में

अपडेटेड Dec 06, 2024 पर 7:39 PM
Story continues below Advertisement
OTT Releases: विकी-विद्या का वो वाला वीडियो से लेकर जिगरा तक...इस हफ्ते ओटीटी पर दस्तक देंगी ये फिल्में और वेब सीरीज

OTT Releases This Week: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्मों और वेब सीरीज की भरमार है। हर हफ्ते अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नई वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होती रहती है। इस हफ्ते भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक्शन और सस्पेंस का पूरा मजा मिलने वाला है। इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई ऐसी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है जो आपके विकेंड को खास बना देंगी। आईए जानते हैं इस हफ्ते कौन-कौन सी फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली है।

जिगरा

एक्शन थ्रिलर फिल्म 'जिगरा' इस हफ्ते 6 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग होगी। इस फिल्म में आलिया भट्ट और वेदांग रैना मुख्य भूमिका में है। यह फिल्म 11 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। जिसमें भाई-बहन के रिश्ते को दिखाया गया है। यह सत्या की कहानी है, जिसकी जिंदगी तब बदल जाती है जब उसके भाई को एक दूसरे देश में गलत तरीके से कैद कर लिया जाता है।


विक्की विद्या का वो वाला वीडियो

राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म 'विक्की-विद्या का वो वाला वीडियो' भी इसी हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म में कपल अपने निजी पलों को रिकॉर्ड करते हैं और उसे एक सीडी में संभाल कर रखते हैं, लेकिन वह सीडी गायब हो जाती है। जिसके बाद से इसको खोजने की कहानी इसमें दिखाई गई है। ये फिल्म 7 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है।

लाइट शॉप

भारत में इस समय के-ड्रामा को काफी पसंद किया जा रहा है। इस हफ्ते के-ड्रामा की मिस्ट्री हॉरर सीरीज रिलीज हो गई है, जिसका नाम है 'लाइट शॉप'। इस सीरीज को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। यह डिज्नी प्लस हॉटस्टार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 4 दिसंबर को रिलीज हुई थी।

अग्नि

प्रतीक गांधी और दिव्येंदु की फिल्म अग्नि हिम्मती फायर फाइटर्स की कहानी बताती है कि कैसे अपने जान पर खेल कर वह दूसरो की जान को बचाते हैं। यह फिल्म 6 दिसंबर से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग होगी।

अमारण

अमारण फिल्म भारतीय सेना की राजपूत रेजिमेंट में अधिकारी मेजर मुकुंद वरदराजन की जिंदगी पर आधारित है। जम्मू-कश्मीर में 44वीं राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन के साथ सेवा करते हुए आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान उनकी बहादुरी के लिए उन्हें मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया था। इस फिल्म की स्ट्रीमिंग नेटफ्लिक्स पर 5 दिसंबर को हुई थी।

Salman Khan: जान से मारने की धमकी के बीच एयरपोर्ट पर नजर आए सलमान खान, एक्टर के साथ दिखे बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 06, 2024 6:14 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।