OTT Releases This Week: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्मों और वेब सीरीज की भरमार है। हर हफ्ते अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नई वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होती रहती है। इस हफ्ते भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक्शन और सस्पेंस का पूरा मजा मिलने वाला है। इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई ऐसी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है जो आपके विकेंड को खास बना देंगी। आईए जानते हैं इस हफ्ते कौन-कौन सी फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली है।
एक्शन थ्रिलर फिल्म 'जिगरा' इस हफ्ते 6 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग होगी। इस फिल्म में आलिया भट्ट और वेदांग रैना मुख्य भूमिका में है। यह फिल्म 11 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। जिसमें भाई-बहन के रिश्ते को दिखाया गया है। यह सत्या की कहानी है, जिसकी जिंदगी तब बदल जाती है जब उसके भाई को एक दूसरे देश में गलत तरीके से कैद कर लिया जाता है।
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो
राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म 'विक्की-विद्या का वो वाला वीडियो' भी इसी हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म में कपल अपने निजी पलों को रिकॉर्ड करते हैं और उसे एक सीडी में संभाल कर रखते हैं, लेकिन वह सीडी गायब हो जाती है। जिसके बाद से इसको खोजने की कहानी इसमें दिखाई गई है। ये फिल्म 7 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है।
भारत में इस समय के-ड्रामा को काफी पसंद किया जा रहा है। इस हफ्ते के-ड्रामा की मिस्ट्री हॉरर सीरीज रिलीज हो गई है, जिसका नाम है 'लाइट शॉप'। इस सीरीज को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। यह डिज्नी प्लस हॉटस्टार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 4 दिसंबर को रिलीज हुई थी।
प्रतीक गांधी और दिव्येंदु की फिल्म अग्नि हिम्मती फायर फाइटर्स की कहानी बताती है कि कैसे अपने जान पर खेल कर वह दूसरो की जान को बचाते हैं। यह फिल्म 6 दिसंबर से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग होगी।
अमारण फिल्म भारतीय सेना की राजपूत रेजिमेंट में अधिकारी मेजर मुकुंद वरदराजन की जिंदगी पर आधारित है। जम्मू-कश्मीर में 44वीं राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन के साथ सेवा करते हुए आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान उनकी बहादुरी के लिए उन्हें मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया था। इस फिल्म की स्ट्रीमिंग नेटफ्लिक्स पर 5 दिसंबर को हुई थी।