Pathaan Teaser: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपने 57वें जन्मदिन के मौके पर फैंस को एक शानदार रिटर्न गिफ्ट दिया है। सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पठान’ का टीजर जारी कर दिया है। एक्शन से भरपूर टीजर इतना जबरदस्त है कि आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। 25 जनवरी, 2023 को रिलीज होने वाली इस स्पाई थ्रिलर फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं। अगले साल उनकी 3 फिल्में रिलीज होने वाली हैं। जिसमें ‘पठान’ के अलावा एटली द्वारा निर्देशित ‘जवान’ और राजकुमार हिरानी की ‘दुनकी’ शामिल है।
टीजर की शुरुआत में बताया जा रहा है कि पठान को उनके लास्ट मिशन में जब पकड़ा गया था तो उसको काफी टॉर्चर भी किया गया है.... पता नहीं है पठान जिंदा भी या नहीं...। इसके बाद पठान की एंट्री से टीजर अपनी लाइन से हटकर एक्शन मोड़ में पहुंच जाता है। रोमांच और एक्शन से भरपूर टीजर में शाहरुख और जॉन अब्राहम के बीच जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस देखने को मिल रहा है। यशराज फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म हिंदी, तेलुगु और तमिल में एक साल रिलीज होगी।
आधी रात को फैंस ने दी जन्मदिन की बधाई
शाहरुख खान के 57वें जन्मदिन के जश्न की शुरुआत करते हुए मध्य रात्रि के समय बांद्रा स्थित उनके घर के बाहर खड़े फैंस ने उन्हें बधाई दी। दो साल बाद अभिनेता इस साल अपने फैंस से मिलने के लिए अपने बंगले ‘मन्नत’ की बालकनी पर आए। अपने पसंदीदा अभिनेता की एक झलक पाने के इंतजार में खड़े उत्साहित फैंस की तरफ उन्होंने अपने ‘‘सिग्नेचर पोज’’ में दोनों बाहें फैलाईं और हाथ लहराए। खान के साथ उनका सबसे छोटा बेटा अबराम भी था।
शाहरुख के घर की तरफ जाने वाली सड़क पर फैंस की भीड़ थी, जो अपने स्मार्टफोन के जरिए टॉर्च की रोशनी में खान के लिए जन्मदिन के गीत गा रहे थे। शाहरुख के एक सहयोगी ने पीटीआई से कहा कि जन्मदिन पर कोई बड़ी योजना नहीं है। वह अपने परिवार और दोस्तों के साथ दिन बिताएंगे। अभिनेता ने पिछले दो साल से अपना जन्मदिन बेहद शांत तरीके से मनाया है।
शाहरुख खान के 57वें जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए, प्रोडक्शन बैनर यश राज फिल्म्स ने बुधवार को देश भर में उनकी 1995 में आई रोमांटिक-ड्रामा फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ को फिर से रिलीज करने का फैसला किया है। शाहरुख खान आखिरी बार 2018 में फिल्म ‘ज़ीरो’ में नजर आए थे।