Hemant Soren: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड में कथित अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए समन जारी किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ED ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कल यानी 3 नवंबर को साढ़े 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है। 47 वर्षीय सोरेन से गुरुवार को राज्य की राजधानी रांची में ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में उसके समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है। अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय एजेंसी प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत सोरेन से पूछताछ और उनका बयान दर्ज करना चाहती है।
सोरेन के राजनीतिक सहयोगी पंकज मिश्रा गिरफ्तार
ईडी ने इससे पहले सोरेन के राजनीतिक सहयोगी पंकज मिश्रा और दो अन्य को इस मामले में गिरफ्तार किया था। एजेंसी ने कहा है कि उसने यह पता कर लिया है कि राज्य में अवैध खनन से संबंधित अपराधों से मिले धन का लेन-देन किस माध्यम से किया गया। ईडी ने अवैध खनने और जबरन वसूली की कथित घटनाओं से जुड़े मामले में 8 जुलाई को मिश्रा और उनके कथित सहयोगियों से जुड़े परिसरों पर छापा मारा था, जिसके बाद मामले की जांच शुरू हुई।
मिश्रा पर लगे हैं कई गंभीर आरोप
इसी साल जुलाई में ED ने सोरेन के करीबी माने जाने वाले पंकज मिश्रा और उनके करीबियों से जुड़े 19 ठिकानों पर छापेमारी भी की थी। केंद्रीय एजेंसी ने दावा किया था कि मिश्रा के घर से हेमंत सोरेन की बैंक पासबुक और उनकी साइन की हुई दो चेक बुक भी मिली थी। एजेंसी का ये भी दावा है कि अब तक उसने अवैध खनन के सिलसिले में एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की हेराफेरी होने की पहचान की है।
ED को पंकज मिश्रा के साहेबगंज स्थित आवास पर छापेमारी के दौरान एक लिफाफा मिला था। बताया जाता है कि इसमें मुख्यमंत्री के बैंक अकाउंट से जुड़ा चेकबुक था। 2 चेकबुक में मुख्यमंत्री का साइन मिलने की बात भी कही जा रही है। इसके अलावा प्रेम प्रकाश के हरमू स्थित आवास पर छापेमारी के दौरान ईडी को उसके घर की आलमारी से 2 AK-47 राइफल और 60 गोलियां मिली थी। बताया जाता है कि ये हथियार जिन 2 कांस्टेबल के थे, वे मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा में तैनात थे।
नोटिस के खिलाफ कोर्ट जाएगी JMM
हेमंत सोरेन को ED के नोटिस पर उनकी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेता मनोज पांडे की प्रतिक्रिया सामने आई है। मनोज पांडे ने कहा कि नोटिस के खिलाफ हम कोर्ट का रुख करेंगे। उन्होंने कहा कि क्या ईडी सीएम को बुला सकती है? अगर ऐसा है, तो सीएम कानूनी एक्सपर्ट से सलाह लेने के बाद जवाब देंगे। क्या सीएम को समन भेजना कानूनी है? कई मामलों में प्रधानमंत्री को भी तलब किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह बदले की राजनीति है।