Credit Cards

Allu Arjun: फर्श पर सोए अल्लू अर्जुन, रात भर रहे भूखे...एक्टर को जेल में नहीं मिला कोई VIP ट्रीटमेंट

Allu Arjun: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन जेल से रिहा होकर अपने घर आ गए हैं। एक्टर को 4 दिसंबर को संध्या थिएटर में हुए भगदड़ मामले में गिरफ्तार किया गया था। तेलंगाना हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद शनिवार की सुबह एक्टर अल्लू अर्जुन जेल से रिहा किया गया

अपडेटेड Dec 14, 2024 पर 8:18 PM
Story continues below Advertisement
Allu Arjun: हैदराबाद की जेल में फर्श पर सोए अल्लू अर्जुन, रात भर रहे भूखे...एक्टर को जेल में नहीं मिला VIP ट्रीटमेंट

तेलुगु एक्टर अल्लू अर्जुन को जमानत मिलने के बाद भी एक रात में जेल में गुजारनी पड़ी। जेल में एक रात बिताने के बाद एक्टर आज सुबह- सुबह जेल से बाहर आ गए हैं। बता दे संध्या थिएटर में हुए भगदड़ के सिलसिले में एक्टर को शुक्रवार दोपहर को हैदराबाद में उनके घर से गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद एक्टर को निचली अदालत ने 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। हालांकि, तेलंगाना उच्च न्यायालय द्वारा अंतरिम जमानत दिए जाने के बावजूद, कागजी कार्रवाई में देरी के कारण उन्हें रात सलाखों के पीछे बितानी पड़ी।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर को जेल में किसी भी तरह की वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं दिया गया। अल्लू अर्जुन का कैदी नंबर 7697 था। एक्टर ने पूरी रात अपने सेल में फर्श पर सोकर बिताई और वह पूरी रात भूखे रहें। एक विचाराधीन कैदी के तौर पर अल्लू अर्जुन को मंजीरा बैरक में क्लास-1 के कमरे में रखा गया था। जिसमें बाद आज सुबह वह जेल से रिहा हुए।

अल्लू अर्जुन ने क्या कहा


मीडिया से बात करते हुए एक्टर अल्लू अर्जुन ने कहा, "मैं अपने प्रशंसकों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। हमें मृत महिला के परिवार के लिए बेहद दुख हो रहा है। मैं व्यक्तिगत रूप से उनकी हर संभव मदद करने की कोशिश करुंगा। इसका मुझसे कोई सीधा संबंध नहीं है। यह पूरी तरह से अचानक और अनजाने में हुआ था। मैं पिछले 20 सालों से उसी थिएटर में सिनेमा देखने के लिए जा रहा हूं। इससे पहले कभी इस तरह की दुर्घटना नहीं हुई। एक्टर ने कहा मैं उन सब का आभारी हूं जो इस कठिन समय में मेरे साथ खड़े रहे। आप सभी के सपोर्ट और प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।"

 

क्यों गिरफ्तार हुए अल्लू अर्जुन

बता दें 4 दिसंबर को पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ के बीच एक महिला की दुखद मौत के मामले में अल्लू अर्जुन को 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था और निचली अदालत ने 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा था। एक्टर ने अंतरिम जमानत मांगी थी, जिसे तेलंगाना हाई कोर्ट ने मंजूर कर लिया। लेकिन कागजी कार्रवाई में देरी के कारण तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने शुक्रवार की रात चिक्कड़पल्ली सेंट्रल जेल में बिताई। तेलंगाना हाई कोर्ट ने अल्लू अर्जुन को 4 सप्ताह की अवधि के लिए अंतरिम जमानत देते हुए बड़ी राहत प्रदान की। इसके अलावा, अदालत ने 50,000 रुपये का व्यक्तिगत जमानत बॉन्ड निर्धारित किया।

Raj Kapoor: 'मैं राज कपूर और उनके बेटे से मिलने से बचता था', शम्मी कपूर के बेटे आदित्य ने किया ये खुलासा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।