Ranbir Alia Marriage: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की शादी (Marriage) की पहली तस्वीरें (First Pics) सामने आ गई हैं। आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर मुंबई में हुई, अपनी शादी की कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। अपनी पोस्ट में आलिया ने लिखा, "आज, अपने परिवार और दोस्तों के बीच, घर पर … हमारी पसंदीदा जगह पर, जिस बालकनी में हमने अपने रिश्ते के पिछले 5 साल बिताए हैं, वहां हमने शादी कर ली है।"
दोनों कलाकारों की शादी बांद्रा स्थित अपार्टमेंट 'वास्तु' में हुई। शादी में रणबीर की मां नीतू कपूर, बहन रिद्धिमा कपूर और उनका पूरा परिवार शामिल रहा। इसके अलावा रणबीर की चचेरी बहनें करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर और चचेरे भाई आदर और अरमान जैन अपनी मां रीमा जैन के साथ दिखे।
आलिया की तरफ से उनके पिता फिल्मकार महेश भट्ट, मां सोनी राजदान, बहन पूजा भट्ट और शाहीन शामिल हुए। इसके अलावा फिल्म जगत से रणबीर-आलिया के दोस्तों में अयान मुखर्जी और फिल्मकार करण जौहर समारोह में आते हुए देखे गए।
Ranbir Kapoor Alia Bhatt Marriage First Pics: