Ranya Rao Gold Smuggling Case: कर्नाटक सरकार ने कन्नड़ एक्ट्रेस और सीनियर IPS अधिकारी की बेटी रान्या राव ने जिस तरह से सुरक्षा जांच को दरकिनार कर सोने की तस्करी करते हुए प्रोटोकॉल और विशेषाधिकारों के कथित दुरुपयोग की, उसकी जांच के आदेश दिए हैं। रान्या राव से जुड़े सोना तस्करी के मामले में उनके सौतेले पिता एवं DGP रैंक के अधिकारी रामचंद्र राव की भूमिका की जांच के लिए कर्नाटक सरकार ने अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) गौरव गुप्ता को नियुक्त किया है। राव को दुबई से 14 किलोग्राम से अधिक सोने की तस्करी करने के आरोप में 5 मार्च को गिरफ्तार किया गया था।
कर्नाटक मुख्यमंत्री कार्यालय ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि गौरव गुप्ता की नियुक्ति का आदेश सोमवार (10 मार्च) रात जारी किया गया। रामचंद्र राव वर्तमान में कर्नाटक राज्य पुलिस आवास एवं अवसंरचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रान्या के पास से 12.56 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया गया था। इसके बाद उनके आवास की तलाशी ली गई और अधिकारियों ने कहा कि 2.06 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपये की भारतीय करेंसी भी बरामद की गई।
पीटीआई के मुताबिक एक सरकारी आदेश में कहा गया है, "प्रोटोकॉल संबंधी सुविधाओं का लाभ उठाने के तथ्यों और परिस्थितियों की जांच तथा इस मामले में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) कैडर के राज्य के पुलिस महानिदेशक, एवं कर्नाटक राज्य पुलिस आवास एवं इंफ्रास्ट्रक्चर निगम के प्रबंध निदेशक रामचंद्र राव की भूमिका की जांच के लिए एसीएस गौरव गुप्ता को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।"
आदेश में कहा गया है कि जांच अधिकारी को तुरंत जांच शुरू करने के साथ एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट पेश करनी होगी। पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक (पुलिस बलों के प्रमुख) तथा कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग के सचिव को भी उक्त जांच के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज और सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
आदेश में कहा गया है कि फिल्म एक्ट्रेस रान्या राव को राजस्व खुफिया निदेशालय ने उस समय गिरफ्तार किया जब वह दुबई से अवैध तरीके से सोना लेकर बेंगलुरु आ रही थीं। आदेश में कहा गया है कि मामले की जांच के दौरान मीडिया में यह खबर आई कि गिरफ्तार रान्या ने एयरपोर्ट पर उच्च पदस्थ अधिकारियों को दी जाने वाली सुविधाओं का दुरुपयोग किया।
सोने की तस्करी में शामिल थी एक्ट्रेस
जांच में पता चला है कि रान्या राव सरगनाओं के इशारे पर सोने की तस्करी कर रही थी। अधिकारियों ने पाया कि एक्ट्रेस को दुबई से बेंगलुरू तक एक किलोग्राम सोने की तस्करी करने के लिए 4 लाख से 5 लाख रुपये का कमीशन मिलता था। सरगनाओं ने एक्ट्रेस को सोने की तस्करी में शामिल किया, क्योंकि उन्हें अच्छी तरह पता था कि वह एक आईपीएस अधिकारी की बेटी है। इसका फायदा उठाकर वह तस्करी को अंजाम दे सकती हैं।
सूत्रों ने बताया कि अधिकारियों को इसमें बेंगलुरू इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कर्मचारियों की संलिप्तता का भी संदेह है। जांच अब इस बात पर केंद्रित है कि रान्या राव ने आखिर सोना किसे सौंपा। अधिकारी उनके बैंक अकाउंट से डाटा एकत्र कर रहे हैं। उनका मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है। तस्करी नेटवर्क के बारे में सुराग पाने के लिए फोन से जानकारी एकत्र की जा रही है।
12 करोड़ से अधिक का सोना बरामद
केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रान्या राव के पास से 14.2 किलोग्राम सोने की छड़ें जब्त की गई। पुलिस के मुताबिक, उनका अनुमानित कीमत 12.56 करोड़ रुपये है। इसके बाद एक्ट्रेस के घर की तलाशी में 2.06 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपये कैश जब्त किए गए। दुबई से एमिरेट्स की फ्लाइट से आने के बाद उनको एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया। डीआरआई के अधिकारी उसकी दुबई की लगातार यात्राओं के बाद उसकी गतिविधियों पर नजर रख रहे थे।