Saif Ali Khan Case : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले की गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही है। इस केस में हर दिन कुछ ना कुछ नए खुलासे हो रहे हैं। 16 जनवरी को देर रात मुंबई के बांद्रा वाले अपार्टमेंट में घुसे एक हमलावर ने उनपर चाकू से कई वार किए थे, इसके बाद सैफ को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। सैफ अली खान हमले के बाद फिलहाल, अस्ताल से ठीक होकर अपने घर आ चुके हैं। वहीं मुंबई पुलिस ने उनपर हमला करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं केस की जांच में अब तक पुलिस को आरोपी के खिलाफ भरपूर सबूत मिले हैं। सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर मुंबई पुलिस ने कई और अहम खुलासे किए हैं।
पुलिस ने सैफ अली खान के केस में मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि, मामले में अब तक आरोपी के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिले हैं। उन्होंने इसे ‘क्लू-बेस्ड’ केस बताया। पुलिस ने ये भी जानकारी दी है कि, पुलिस को अब तक फिंगरप्रिंट रिपोर्ट नहीं मिली है।
मुबंई पुलिस के मुताबिक, फिंगर प्रिंट्स को लेकर जो भी डाउट हैं उन्हें वो दूर करने की कोशिश कर रही है। बता दें कि अभी तक फिंगरप्रिंट को लेकर की बातें सामने आ रही थी, कुछ में कहा गया कि फिंगरप्रिंट, हमलावर से मैच कर गया है, जबकि दूसरे में मिसमैच की बात सामने आई थी।
सैफ अली खान मामले की जांच कर रहे मुंबई पुलिस अधिकारी परमजीत सिंह दहिया ने कहा कि पुलिस के पास मुख्य आरोपी के खिलाफ ‘पुख्ता सबूत’ हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी तक कोई अन्य आरोपी पहचाना नहीं गया है और गिरफ्तार व्यक्ति ही सही आरोपी है।
बता दें कि 16 जनवरी देर रात को सैफ अली खान के घर में एक हमलावर घुस आया था और उनसे एक्टर पर हमला कर दिया था। इस हमले में सैफ अली खान घायल हो गए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को गिरफ्तार किया है।