सलमान खान (Salman Khan) जल्द ही करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म में नजर आ सकते हैं। फिल्मी गलियारों में पिछले कई दिनों से इस बात की अफवाहें फैली हुई थीं। हालांकि अब इसे लेकर सलमान ने खुद अपनी मुहर लगा दी है। हाल ही में एक प्राइवेट मीडिया हाउस के इंटरव्यू में शामिल हुए सलमान खान ने कहा कि करण ने खुद उनको फोन करते हुए एक फिल्म ऑफर की है।
आदित्य चोपड़ा ने भी किया है सलमान को कॉन्टैक्ट
सलमान ने यह भी बताया कि कई सालों के बाद यशराज बैनर के कर्ता-धर्ता आदित्य चोपड़ा ने भी उनको फिल्मों के लिए कॉन्टैक्ट करना शुरू कर दिया है। अब करण जौहार भी उनके साथ काम करना चाह रहे हैं। सलमान ने कहा कि ये बड़े निर्माता और निर्देशक हैं जो मेरे साथ काम करना चाह रहे हैं और मैं भी इनके साथ फिल्में करने में इंट्रेस्टेड हूं। ये सब पिछले 10 सालों से होने लगा था, उसके पहले किसी ने मुझसे संपर्क नहीं किया।
करण जौहर की बिग बजट फिल्म में नजर आएंगे सलमान
अप्रैल की शुरुआत से ही ऐसी खबरें चल रही थीं कि सलमान खान करण जौहार की बिग बजट फिल्म का हिस्सा बनने जा रहे हैं। फिलहाल ये प्रोजेक्ट अपने शुरुआती स्टेज में है और स्क्रिप्ट के साथ डायरेक्शन को लेकर किसी भी तरह की कोई भी जानकारी बाहर नहीं आई है। सलमान और करण जौहर लगभग 25 साल बाद किसी प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। इससे पहले सलमान खान ने करण जौहर की फिल्म कुछ कुछ होता है में एक एक्सटेंडेड कैमियो किया था।
किसी का भाई किसी की जान से लोगों के बीच हैं सलमान
फिलहाल सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान सिनेमा घरों में लगी हुई है। यह फिल्म 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में सलमान के साथ शहनाज गिल, वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर भी नजर आए थे। इसके अलावा सलमान खान जल्द ही टाइगर थ्री में भी नजर आने वाले हैं।