Filmfare Awards 2023: फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में छाईं आलिया भट्ट, देखिए विनर्स की पूरी लिस्ट
68th Hyundai Filmfare Awards 2023: 68वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में आलिया भट्ट ने सबसे अधिक सुर्खियां बटोरीं। आलिया की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' इस साल की बेस्ट फिल्म बनी हैं। इसके अलावा आलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। आलिया की फिल्म ने कुल 10 कैटेगरी में अवॉर्ड जीते हैं। वहीं, राजकुमार राव को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला
68th Hyundai Filmfare Awards 2023: फिल्म फेयर अवॉर्ड्स में आलिया भट्ट की Gangubai Kathiawad और राजकुमार राव की Badhaai Do का दबदबा रहा
68th Hyundai Filmfare Awards 2023: 68वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की घोषणा हो गई है। शो को बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान (Salman Khan) ने होस्ट किया, जबकि आयुष्मान खुराना और मनीष पॉल ने उनके साथ को-होस्ट का काम किया। 27 अप्रैल की शाम को मुंबई के Jio वर्ल्ड कन्वेंशन सेंट में इस यादगार समारोह का आयोजन किया गया। फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने सबसे अधिक सुर्खियां बटोरीं। आलिया की 'गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi)' इस साल की बेस्ट फिल्म बनी हैं। इसके अलावा आलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया।
आलिया की फिल्म ने कुल 10 कैटेगरी में अवॉर्ड जीते हैं। राजकुमार राव (Rajkummar Rao) को 'बधाई दो (Badhaai Do)' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। 'केसरिया' गाने के लिए बेस्ट प्लैबैक सिंगर का अवॉर्ड अरिजीत सिंह को मिला। आइए जानते हैं किसे कौन का सा अवॉर्ड मिला है...