Shah Rukh Khan-Diljit Dosanjh: पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ अपने नए पोजेक्ट डॉन का ऐलान कर दिया है। दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक टीजर वीडियो शेयर किया है, जिसमें शाहरुख खान ने वॉयसओवर किया है। अगर आप सोच रहे हैं कि 'डॉन' फिल्म में क्या दिलजीत दोसांझ की एंट्री हो गई है, तो हम आपको बता दें कि दोनों 'डॉन' नाम के एक गाने साथ आ रहे हैं। दरअसल, यह एक म्यूजिक वीडियो का ऐलान है जिसमें दिलजीत दोसांझ ने शाहरुख खान के साथ कोलैबोरेशन किया है।
बता दें इस समय दिलजीत दोसांझ काफी चर्चा में हैं। वह अभी दिल-लुमिनाटी टूर पर है जहां देश के कई शहरों में अपना शो कर रहे हैं। दिलजीत को सुनने के लिए काफी संख्या में लोग इनके कॉन्सर्ट मेंआ रहे हैं। इसके बीच सिंगर का शाहरुख खान के साथ कोलैबोरेशन अनाउंस सुनकर हर कोई इनका मुरीद हो गया है।
दिलजीत ने बढ़ाई सोशल मीडिया पर हलचल
दिलजीत दोसांझ का नया गाना 'डॉन' इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। सिंगर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने नए गाने 'डॉन' का एक प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें सिर्फ एक ही आवाज सुनने को मिलती है और वो है शाहरुख खान की। शाहरुख डायलॉग के जरिए कुछ ऐसा कहते हैं जो फैंस को उनके डॉन फिल्म की याद दिलाता है। उनके द्वारा बोले गए डायलॉग्स ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। टीजर में शाहरुख खान कहते हैं , 'एक पुरानी कहावत है अगर सबसे ऊपर जाना है तो बहुत सारी मेहनत चाहिए, लेकिन अगर सबसे ऊपर टिके रहना है तो मां की दुआ चाहिए।' वीडियो के अंत में किंग खान अपने पुराने डॉन के डायलॉग को दुहाराते हुए कहते हैं, 'तुम्हारा मुझ तक पहुंचना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है। क्योंकि धूल कितनी भी ऊंची क्यों ना चली जाए, कभी आसमान को गंदी नहीं कर सकती है।'
लोगों को आई शाहरुख के डॉन किरदार की याद
डॉन में शाहरुख की एक्टिंग को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। शाहरुख एक म्यूजिक वीडियो में डॉन के तौर पर वापसी करते है तो यह फैंस के लिए यह किसी ट्रीट से कम नहीं होगा। दिलजीत दोसांझ और शाहरुख के इस कोलैबोरेशन ने म्यूजिक और फिल्म प्रेमियों के मन में एक नई उम्मीद जगा दी है। अब देखना होगा कि दोनों स्टार का यह कोलैबोरेशन क्या है, यह म्यूजिक वीडियो रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा।