Keerthy Suresh Wedding: दक्षिण भारतीय एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एंथनी थाटिल के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। गोवा में परिवार के करीबी लोगों की मौजूदगी में कीर्ति सुरेश ने साउथ इंडियन तरीके से शादी की है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें पोस्ट की है। जिसमें एक्ट्रेस काफी सुंदर लग रही है। वहीं शादी के दौरान जब एंथनी ने कीर्ति सुरेश को मंगलसूत्र पहनाया तो एक्ट्रेस काफी भावुक हो गईं।
बता दें शादी के बाद कीर्ति सुरेश और एंथनी थाटिल ने एक कोलैबोरेशन पोस्ट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रही है। एक्ट्रेस के शादी का फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
कीर्ति और एंथनी ने शेयर किया फोटो
गोवा में एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश और एंथनी थाटिल ने सभी रीति रिवाजों के साथ एक दूसरे का हाथ थामा। कपल ने अपनी शादी की फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया। एक्ट्रेस की लुक की बात करें तो कीर्ति सुरेश ने अपना ब्राइडल लुक भी काफी यूनिक रखा था। एक्ट्रेस के शादी के दौरान 2 लुक सामने आए है। पहले लुक में कीर्ति ने ग्रीन और येलो कलर की साड़ी में नजर आ रही है, वहीं इस लुक में वह काफी सुंदर लग रही है। दूसरे लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ने शादी के समय रेड कलर की साड़ी में दुल्हन बनी नजर आ रही है। शादी में कीर्ति ने मिनिमल मेकअप लुक को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
इमोशनल नजर आईं कीर्ति सुरेश
शेयर किए गए फोटो में एक्ट्रेस भावुक भी नजर आ रही है। पहले फोटो में दूल्हा-दुल्हन और मेहमानों के चेहरों पर शादी की रस्मों के दौरान होने वाली खुशी दिखाई दे रही है तो दूसरे ही फोटो में कीर्ति इमोशनल नजर आ रही है और एंथनी उनके आसुं पोंछते हुए नजर आ रहे हैं। वेडिंग फोटोज की एक तस्वीर में ये कपल अपने पेट डॉग के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रही है। कपल की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, वहीं कई सेलेब्स इनको शादी पर बधाई भी दे रहे हैं।
बेबी जॉन में नजर आएंगी कीर्ति सुरेश
वहीं एक्ट्रेस की काम की बात करें तो कीर्ति सुरेश फिल्म बेबी जॉन में नजर आएंगी। बेबी जॉन साल 2016 में आई एटली की तमिल फिल्म थेरी की रीमेक है। इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन,वामिका गब्बी,जारा ज्याना, राजपाल यादव और जैकी श्रॉफ जैसे कई कलाकार है।