भारत के सबसे बड़े फिल्मी सितारों में से एक शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। इस साल की उनकी दूसरी बड़ी फिल्म जवान (Jawan) के रिलीज डेट को आगे खिसकाया जा सकता है। जवान 2 जून 2023 को रिलीज होने के लिए तैयार थी। लेकिन मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो अब इस फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है।
इस वजह से आगे बढ़ाई जा सकती है जवान की रिलीज डेट
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक जवान की प्रोडक्शन टीम ने बताया है कि शाहरुख की इस फिल्म को अब 2 जून 2023 को रिलीज नहीं किया जाएगा। इस फिल्म के विजुअल इफेक्ट्स को लेकर अभी काम किया जा रहा है। टीम चाहती है कि वे इस फिल्म के जरिए ऑडियंस को शानदार एक्सपीरियंस दें। कथित तौर पर जवान की टीम इसके वीएफएक्स पर बड़े पैमाने पर काम कर रही हैं। लेकिन इस प्रोसेस में काफी लंबा वक्त लग रहा है।
अगस्त में रिलीज हो सकती है जवान
जवान को आगे खिसकाने के पीछे फिल्म की टीम ने कहा कि इसका वीएफएक्स ऑडियंस के लिए बेहतर होना चाहिए। इस फिल्म के वीएफएक्स के लिए रेड चिलीज के साथ साथ और भी कई सारी ग्लोबल कंपनियां काम कर रही हैं। फिलहाल ऐसा कहा जा रहा है कि यह फिल्म 29 जून के दिन रिलीज की जा सकती है। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि शायद यह फिल्म 11 अगस्त या फिर 25 अगस्त में से किसी एक दिन रिलीज की जा सकती है।
इस साल डंकी भी हो सकती है रिलीज
जवान के अलावा इस साल शाहरुख खान की डंकी भी रिलीज होने के लिए तैयार हैं। डंकी को राजकुमार हिरानी डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं जवान का डायरेक्शन साउथ के हिट डायरेक्टर एटली कुमार ने किया है। जवान में शाहरुख खान के साथ साउथ के फेमस अभिनेता विजय सेतुपति और अभिनेत्री नयनतारा भी नजर आएंगे।
पठान ने बॉक्स ऑफिस पर मचा दिया था तहलका
इस साल जनवरी में शाहरुख खान की फिल्म पठान रिलीज हुई थी। पठान ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। पठान इस साल की अभी तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म रही है। पठान में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नजर आए थे।