Credit Cards

Shark Tank India 4: जल्द आएगा शार्क टैंक इंडिया का चौथा सीजन, रजिस्ट्रेशन शुरू

Shark Tank India 4 Registration: शार्क टैंक इंडिया भारत का बेहद पॉपुलर रियलिटी शो है। अब तक शो के तीन सक्सेसफुल सीजन आ चुके हैं। वहीं अब शार्क टैंक इंडिया का चौथा सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। 24 जून को मेकर्स ने शो का नया प्रोमो रिलीज किया है

अपडेटेड Jun 25, 2024 पर 1:38 PM
Story continues below Advertisement
Shark Tank India 4 Registration: इस शो में नए कारोबारी अपना आइडिया देते हैं। पसंद आने पर उन्हें फंडिंग की जाती है।

नए कारोबारियों को अपने नए विचारों को उड़ान देने में मदद करने वाला शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ का चौथा सीजन जल्द ही दस्तक देने वाला है। शो के तीन सीजन को इसके दिलचस्प कॉन्सेप्ट के लिए दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। इसने कई नए बिजनेसेज को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें एक बड़ा मंच दिया है। अब बिजनेसमैन इसमें भाग लेने के लिए कमर कस सकते हैं। इसकी वजह ये है कि मेकर्स ने 'शार्क टैंक इंडिया सीजन 4' के लिए एक प्रोमो जारी किया है। इसमें बताया गया है कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

प्रोमो में एक बिजनेस-माइंडेड व्यक्ति की कहानी दिखाई गई है। इसमें दिखाया गया है कि वो 9 से 5 की नौकरी में फंस गया है। बाद में उसे पछतावा होता है कि उसने अपना खुद का बिजनेस आखिर क्यों नहीं शुरू किया। प्रोमो के अंत में, उसे पता चलता है कि वह 9 से 5 की नौकरी के लिए नहीं बल्कि बिजनेस के लिए बना है।

ड्रीम जॉब नहीं सपनों के पीछे भागेगा इंडिया


प्रोमों में बताया गया है कि सिर्फ एक ड्रीम जॉब नहीं, भारत अपने सपनों के पीछे भागेगा। सोनी लिव पर शार्क टैंक इंडिया सीजन 4 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसका प्रोमो रिलीज होते ही फैंस में खुशी का माहौल है। शो में हिस्सा लेने के लिए कंटेस्टेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवारों को अपनी व्यक्तिगत जानकारी, बिजनेस आइडिया से जुड़ी डिटेल और एक वीडियो अपलोड करना होगा। जिसमें वे अपने आइडिया को विस्तार से समझा सकें।

नए कारोबारियों के लिए शानदार मौका

शार्क टैंक इंडिया' के पिछले सीजनों में, कई नए और अनोखे बिजनेस आइडियाज ने निवेशकों का ध्यान खींचा था। उन्हें भारी मात्रा में फंडिंग भी मिली थी। 'शार्क टैंक इंडिया' ने अपने शो में आने वाले कंटेस्टेंट्स को न सिर्फ आर्थिक रूप से मजबूत करता है। बल्कि उन्हें और उनके ब्रांड को एक नई पहचान भी दिलाई है। अब नए सीजन में भी देशभर के एंटरप्रेन्योर को अपने बिजनेस कॉन्सेप्ट को प्रेजेंट करने और देश के बड़े निवेशकों से फंडिंग हासिल करने का मौका मिलेगा।

View this post on Instagram

A post shared by Sony LIV (@sonylivindia)

अनुपम मित्तल ने दिया बड़ा संकेत

हाल ही में, Shaadi.com के फाउंडर और डायरेक्टर और शो के पहले सीजन से ‘शार्क’ रहे अनुपम मित्तल ने शो की वापसी के बारे में एक बड़ा संकेत दिया। मितत्ल ने एक शो का वीडियो शेयर किया है। इस क्लिप में अमन गुप्ता, विनीता सिंह और नमिता थापर सहित शो के अन्य ‘शार्क’ भी शामिल थे। इसमें लिखा है कि ये दुनिया मित्तल दी। और जल्दी ही आपकी भी..... जल्द ही शुरू होने वाला है।

शादी के बंधन में बंधे सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल, स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत की शादी, अब होगा रिसेप्शन

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।