बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के भाई सिद्धांत कपूर (Siddhanth Kapoor) को बेंगलुरु पुलिस ने शहर में एक रेव पार्टी में कथित तौर पर ड्रग्स लेने के आरोप में हिरासत में लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धांत कथित तौर पर रविवार रात को एमजी रोड पर एक होटल में पार्टी कर रहे थे, जहां पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर कई लोगों को हिरासत में लिया है।
बेंगलुरु पुलिस ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर को कल (12 जून) रात बेंगलुरु के एक होटल में एक रेव पार्टी में पुलिस छापेमारी के दौरान हिरासत में लिया गया। सिद्धांत कपूर सहित 6 लोगों को कथित तौर पर ड्रग्स का सेवन करने को लेकर किया गया है।"
बेंगलुरु सिटी के डीसीपी (ईस्ट डिवीजन) डॉ भीमाशंकर एस गुलेड ने आगे कहा कि ड्रग्स लेने के मामले में सिद्धांत कपूर की जांच पॉजिटिव आई है। उन्होंने कहा कि फिलहाल सिद्धांत को उल्सूर पुलिस स्टेशन लाया गया है। पुलिस ने ड्रग्स लेने के संदेह में पार्टी में शामिल कई लोगों के सैंपल भेजे थे। रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धांत सहित 6 लोगों का सैंपल पॉजिटिव पाया गया है।
सिद्धार्थ के पिता और बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) ने मीडिया रिपोर्टों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। प्रतिक्रिया के लिए ईटाइम्स द्वारा संपर्क किए जाने पर शक्ति ने कहा कि मैं केवल एक ही बात कह सकता हूं, यह संभव नहीं है।
बता दें कि 2020 में श्रद्धा कपूर को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा फिल्म स्टार सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़ी एक ड्रग जांच में अपना बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया था। NCB ने राजपूत की मौत से संबंधित ड्रग मामले और बॉलीवुड-ड्रग्स सांठगांठ के संबंध में उसका बयान दर्ज किया था।