राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए रखी जाएगी गदर 2 की स्पेशल सक्रीनिंग, ओपनिंग डे पर ही फिल्म ने तोड़े कमाई के रिकॉर्ड

सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म गदर 2 को ऑडियंस का भरपूर प्यार और काफी शानदार रेस्पॉन्स मिला है। अपनी ओपनिंग पर ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। यह 2023 में पठान (Pathaan) के बाद सबसे ज्यादा है। अब ऐसा कहा जा रहा है कि भारत की राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू के लिए गदर 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी जाएगी

अपडेटेड Aug 13, 2023 पर 10:16 AM
Story continues below Advertisement
ऐसा कहा जा रहा है कि भारत की राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू के लिए गदर 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी जाएगी

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और सुपरस्टार सनी देओल (Sunny Deol) ने अपनी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर एक प्रेम कथा' के सीक्वल 'गदर 2' से बॉक्स ऑफिस पर शानदार वापसी की है। गदर 2 को ऑडियंस का भरपूर प्यार और काफी शानदार रेस्पॉन्स मिला है। अपनी ओपनिंग पर ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। यह 2023 में पठान (Pathaan) के बाद सबसे ज्यादा है। अब ऐसा कहा जा रहा है कि भारत की राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू के लिए गदर 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी जाएगी।

राष्ट्रपति को दिखाई जाएगी गदर 2

मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक हाल ही में यह खुलासा हुआ था कि भारत की राष्ट्रपति के लिए फिल्म की एक विशेष स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जाएगी। एक मीडिया चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बयान दिया था कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा 'गदर 2' की एक स्पेशल स्क्रीनिंग की रिक्वेस्ट की गई है। फिल्म के निर्माताओं ने इस विशेष स्क्रीनिंग की व्यवस्था की है, जो रविवार, 13 अगस्त, 2023 को नई दिल्ली में होने वाली है।


क्या कहा अनिल शर्मा ने

अनिल शर्मा ने अपने इंटरव्यू में कहा कि हमें सेंसर बोर्ड से फोन आया। उन्होंने हमें सूचित किया कि राष्ट्रपति हमारी फिल्म देखना चाहते हैं। हम सम्मानित और रोमांचित महसूस कर रहे हैं कि 'गदर 2' को इतनी मान्यता मिली है। स्क्रीनिंग रविवार को होनी है और पूरी टीम बहुत खुश है। वहीं फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी गदर 2 को लेकर एक ट्वीट करते हुए कहा कि सनी देओल ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पावर दिखाई है। रिलीज से पहले के सारे अनुमान फेल हो गए हैं। गदर2 ने दंगल मचाया, पहला दिन सनसनीखेज है। पहले ही दिन इस फिल्म को साल की दूसरी बड़ी ओपनिंग मिली है। अब 15 अगस्त की छुट्टी का इंतजार है।

कैसी है फिल्म

गदर टू साल 2001 में आई सुपरहिट फिल्म गदर एक प्रेमकथा का सीक्वल है। इसमें तारा सिंह अपने बेटे को बचाने पाकिस्तान जाता है। तारा सिंह के किरदार में एक बार फिर से सनी देओल नजर आ रहे हैं। वहीं उनके बेटे के किरदार में अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा नजर आ रहे हैं। जबकि उनकी पत्नी के किरदार में अमीषा पटेल नजर आ रही हैं। हालांकि फिल्म में दर्शकों को अमरीश पुरी की कमी खल रही है। वहीं इस बार खलनायक के किरदार में मनीष वाधवा नजर आ रहे हैं।

Abhishek Nandan

Abhishek Nandan

First Published: Aug 13, 2023 10:16 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।