महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Conman Sukesh Chandrashekhar) को लेकर एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने अदालत में दावा किया है। CNN-News18 को मिली जानकारी के मुताबिक, नोरा ने कोर्ट में क्या बयान दिया, वो सामने आ गया है। 215 करोड़ रुपए के जबरन वसूली के मामले (Extortion Case) में सुकेश चंद्रशेखर जेल में बंद है। नोरा हाल ही में मामले में बतौर गवाह अपना बयान दर्ज कराने के लिए दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुई थीं।
अपने बयान में नोरा ने दावा किया कि सुकेश उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड बनाना चाहता था और इसके बदले में उसने उनकी और उनके परिवार की आर्थिक रूप से देखभाल करने का वादा दिया था। नोरा के अलावा जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) का नाम भी सुकेश से जोड़ा गया था।
बयान में नोरा ने कहा कि सुकेश की करीबी सहयोगी पिंकी ईरानी नोरा के कजिन के पास पहुंची थी। उसने शर्त रखी थी कि नोरा अगर सुकेश का प्रपोजल मानती हैं, तो वो उनका हर तरीके से ध्यान रखेगा।
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, नोरा ने ये भी दावा किया कि पिंकी ने उन्हें बताया कि जैकलीन फर्नांडीज सुकेश के प्रपोजल का इंतजार कर रही थीं, लेकिन वह नोरा को डेट करना चाहते थे। नोरा ने पिंकी ईरानी के बयान का हवाला देते हुए कहा, "कई एक्ट्रेस सुकेश को डेट करने के लिए मर रही हैं।"
नोरा फतेही ने अपने बयान में कहा, “शुरू में, मुझे नहीं पता था कि सुकेश कौन था। बाद में, मैंने सोचा कि वह LC कॉर्पोरेशन नाम की कंपनी में काम करता था। मेरा उससे न तो कोई व्यक्तिगत संपर्क था और न ही मेरी कभी उनसे कोई बातचीत हुई थी।"
नोरा ने ये भी दावा किया कि जब ED ने उन्हें समन भेजा, तब उन्हें पता चला कि सुकेश एक ठग है। उन्होंने कहा, “मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी और मैं उनसे कभी नहीं मिली। मैंने उन्हें केवल तभी देखा था, जब ED ने अपने कार्यालय में उनसे मेरा सामना कराया था।"
इस बीच, CNN-News18 को ये भी पता चला है कि सुकेश चंद्रशेखर ने कथित तौर पर जैकलीन से दोस्ती करने में मदद करने के लिए अपनी सहयोगी पिंकी ईरानी को कम से कम 10 करोड़ रुपए देने का वादा किया था।
पिंकी के खिलाफ दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की तरफ से दायर सप्लीमेंट्री चार्जशीट के अनुसार, उसने जानबूझकर और सक्रिय रूप से चंद्रशेखर के साथ मिलीभगत कर अपनी "बड़ी" छवि बनाने के लिए करोड़ों रुपए के घोटाले को अंजाम देने में मदद की।