The Kerala Story : 'द करेल स्टोरी’ भारत की कुछ कॉन्ट्रोवर्शियल फिल्मों में से एक है। कहानी उन लड़कियों की है जिनका माइंडवॉश कर धर्म बदला जाता है और बाद में जबरन ISIS एजेंट बनाया जाता है। ये फिल्म शालिनी उन्नीकृष्णन, निमाह, गीतांजलि और आसिफा की जिंदगी पर आधारित है। लोगों के मन में ये कहानी सवालों का एक सैलाब लेकर आई है। सभी कहानी के असल किरदारों से मिलना चाहते हैं, उन्हें जानना चाहते हैं। हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने मीडिया के साथ हुई खास बातचीत में बताया कि कैसे उन्हें फिल्म के लिए इंस्पीरेशन मिली। क्या हुआ जब पहली बार उनका सामना समाज के इन चेहरों से हुआ-
डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने बताई लड़कियों की असल कहानी
फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन का कहना है कि जिन लड़कियों ने मुझे ये फिल्म बनाने के लिए प्रेरित किया था उनकी संख्या बहुत ज्यादा है। आज उनमें से कुछ हमारी बहनें इधर आई हुई हैं। फिल्म की कहानी की जड़ तक लोगों को पहुंचाने के लिए सुदीप्तो सेन ने एक घटना का जिक्र किया। सुदीप्तो ने बताया कि वो पहली बार श्रुति और चित्रा से मिलने के लिए गए थे। उस वक्त दोनों एर्नाकुलम से दूर एक छोटे से गांव में रहती थीं। उनके घर में बिजली तक नहीं थी। बिजली काट दी गई थी। हालात इतने बुरे थे कि जब सब्जी लेकर बाजार से आतीं तो रास्ते में ही बैग छीन लिए जाते। इन्होंने कई रातें बिना खाए और बिना बिजली के गुजारी हैं। 2015-2016 में मैंने इनका इंटरव्यू दो दरवाजों के बीच से आ रही हलकी रोशनी में किया। इनकी आजादी, खुलेपन का मिसयूज करके लोगों ने इन्हें अलग मुकाम पर पहुंचाया था और यही हमारी कहानी की प्रेरणा बना।
ISIS के चंगुल से लड़कियों को बचाया
श्रुति, अर्श विद्या समाज की एक सदस्य हैं जिन्होंने ऐसी कई लड़कियों को ISIS के चंगुल से बचाया है। मीडिया से बातचीत के दौरान कुल 26 लड़कियों के साथ श्रुति आई थीं सबके चेहर ढके हुए। श्रुति का कहना है कि अगर हमने इन लड़कियों की मदद नहीं की होती तो ये भी शायद आज ISIS के चंगुल में होतीं। इसके अलावा एक्ट्रेस अदा शर्मा ने भी उन लड़कियों का धन्यवाद कहा। एक्ट्रेस योगिता बिहानी जो 'द करेल स्टोरी’ में निमाह के किरदार में नजर आई हैं उन्होंने कहा कि फिल्म के रिलीज के दौरान लोगों के मन में बहुत से सवाल थे कि ये सच भी है या नहीं। मुझे लगता है कि फिल्म देखकर कुछ सवालों के जवाब मिल गए होंगे और कुछ का जवाब आज आपको इन्हें देखकर मिल गया होगा।
अदा शर्मा जहां लोगों के रिएक्शन से बेहद खुश हैं। वहीं उन्हें उम्मीद है कि 'द करेल स्टोरी’ के ऊपर पश्चिम बंगाल में लगा बैन भी हटाया जाए ताकि सभी लोग फिल्म देख सकें। फिल्म को रिलीज हुए 13 दिन पूरे हो गए हैं। फिल्म छप्पर फाड़ कमाई कर रही है। महज 40 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है। अब तक फिल्म ने 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।