Chhaava Box Office:'छावा' ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस तोड़े कई रिकॉर्ड, बनी साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म

Chhaava Box Office Day 1: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'छावा' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म का दर्शकों से जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। विक्की कौशल की फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की और 2025 की बड़ी ओपनिंग फिल्मों में जगह बना ली है

अपडेटेड Feb 15, 2025 पर 8:30 AM
Story continues below Advertisement
Chhaava: विक्की कौशल की फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है

Chhaava Box Office Day 1: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की मोस्टअवेटेड फिल्म 'छावा' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म के रिलीज से पहले ही दर्शकों में इसका जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा था। वैलेंटाइन डे (14 फरवरी) के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन शानदार कमाई की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'छावा' ने पहले दिन भारत में कुल 31 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे यह साल 2025 की शानदार ओपनिंग करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई है।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है। सभी भाषाओं को मिलाकर इसकी ओपनिंग करीब 31 करोड़ रुपये रही। फिल्म की सबसे ज्यादा कमाई हिंदी बेल्ट से हुई है।

पहले दिन इतने करोड़ की कमाई


फिल्म 'छावा' ने पहले दिन सिनेमाघरों में अच्छी शुरुआत की। सुबह के शो में करीब 30% सीटें भरीं, दोपहर में यह बढ़कर 34% हो गईं, और शाम के समय सबसे ज्यादा 40% दर्शक पहुंचे। कुल मिलाकर,35% से ज्यादा हिंदी दर्शकों ने पहले दिन इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स दिया। यह फिल्म मराठा राजा संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, जिसमें विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना लीड रोल में हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 'छावा' की पहले दिन की एडवांस बुकिंग शानदार रही। पूरे देश में करीब 5 लाख टिकटों की बिक्री हुई, जिससे इसकी जबरदस्त शुरुआत का अंदाजा लगाया जा सकता है।

इन फिल्मों को छोड़ा पीछे

विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' ने बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बना लिया है। छावा विक्की कौशल के करियर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है, जिसने 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' की कमाई को भी पीछे छोड़ दिया। इसके अलावा, 'छावा' ने अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' से भी ज्यादा कमाई कर 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग का खिताब अपने नाम कर लिया है। स्काई फोर्स फिल्म पिछले महीने अपने पहले दिन ₹15.30 करोड़ का कलेक्शन किया था।

क्या है फिल्म की कहानी

लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी ऐतिहासिक एक्शन फिल्म 'छावा' मराठा राजा संभाजी के जीवन पर आधारित है। विक्की कौशल ने इसमें संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है, जबकि रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी येसुबाई बनी हैं। अक्षय खन्ना औरंगजेब के किरदार में नजर आए हैं। यह फिल्म शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास 'छावा' पर आधारित है। इसका संगीत ए.आर. रहमान ने दिया है और गाने इरशाद कामिल ने लिखे हैं।

Ranveer Allahbadia : घर पर लटका ताला, फोन बंद...कहां गायब हो गए रणवीर इलाहाबादिया? खोज रही पुल‍िस

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 15, 2025 8:16 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।