Delhi Chalo Stir: पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर दो प्रदर्शन स्थलों में से एक खनौरी सीमा पर झड़प में एक प्रदर्शनकारी की मौत तथा लगभग 12 पुलिसकर्मियों के घायल होने के बाद किसान नेताओं ने 'दिल्ली चलो' मार्च दो दिन के लिए स्थगित कर दिया है। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने शंभू सीमा पर पत्रकारों से कहा कि वे शुक्रवार (23 फरवरी) शाम को आगे की रणनीति तय करेंगे। गतिरोध को समाप्त करने के प्रयास में तीन केंद्रीय मंत्रियों के एक दल के साथ रविवार रात को चौथे दौर की वार्ता के पश्चात दो दिन की शांति के बाद खनौरी और शंभू में पंजाब के किसानों ने सुबह अपना आंदोलन फिर से शुरू कर दिया।