Flight Tickets: सरकार ने एयरलाइंस के किराए पर लगी कैप या सीमा हटाने वाली है। सरकार 31 अगस्त से Airfare Cap हटा रही है। कोरोनावायरस संक्रमण शुरू होने के बाद सरकार ने यह टिकट प्राइस की एक सीमा तय की थी। टिकट की कीमत इस सीमा से ज्यादा नहीं हो सकती थी। हालांकि अब 31 अगस्त से जब यह सीमा हट जाएगी तो किरायों की महंगाई बढ़ सकती है। एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि लगातार बढ़ती डिमांड और ATF की कीमतों के एनालिस्स के बाद यह फैसला किया गया है।
इस साल फरवरी में रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के कारण एयर टरबाइन फ्यूल (ATF) की कीमत बढ़कर रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए थे। हालांकि पिछले कुछ हफ्तों में इसकी कीमतों में नरमी आई है।
एविएशन मिनिस्टर ने इस आदेश के बारे में कहा, "शिड्यूल फ्लाइट्स का स्टेटस और पैसेंजर्स डिमांड देखते हुए यह फैसला किया गया है कि 31अगस्त 2022 से एयरफेयर कैप हटा दिया जाएगा।"
साल 2020 में सरकार ने फ्लाइट के ड्यूरेशन के आधार पर मिनिमम और मैक्सिमम बैंड तय किया था ताकि टिकटों की कीमत में बेतहाशा इजाफा ना हो।
सरकार के इस फैसले से इंडिगो, स्पाइसजेट, एयर इंडिया और विस्तारा जैसी कंपनियों को काफी राहत मिली है। इस फैसले के बाद एयर लाइन कंपनियां अपने हिसाब से टिकट बुक कर सकती हैं।