हरियाणा में गौ तस्करी के शक में 12वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या, 5 आरोपी गिरफ्तार

Aryan Mishra Murder Case: हरियाणा के फरीदाबाद में गौ तस्करी के शक में 12वीं के छात्र की हत्या कर दी गई है। हत्या करने वाले छात्र का 25 किमी तक पीछा किया। इसके गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना 23 अगस्त की बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है

अपडेटेड Sep 03, 2024 पर 10:38 AM
Story continues below Advertisement
Aryan Mishra Murder Case: बताया जा रहा है कि 5-6 हमलावरों ने फरीदाबाद से पीछा करते हुए आर्यन पर गोली चलाना शुरू कर दिया था।

हरियाणा के फरीदाबाद में 12वीं के छात्र को गौ तस्कर समझकर गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपी कथित गौ रक्षक बताए जा रहे हैं। जिन्होंने गौ तस्कर समझकर छात्र आर्यन मिश्रा की हत्या कर दी थी. वहीं, पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया है। दिल्ली-आगरा हाईवे पर गदपुरी टोल के पास यह घटना 23 अगस्त को हुई थी। आरोपियों की पहचान आदेश, कृष्णा, वरुण और अनिल कौशिक के रूप में हुई है। ये सभी आरोपी गौरक्षक बताए जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि आरोपियों ने लगभग 20 किलोमीटर तक कार का पीछा किया और पशु तस्कर समझकर कार में बैठे लोगों पर फायरिंग कर दी। जानकारी के मुताबिक, आर्यन मिश्रा 12वीं का छात्र था। वह 23 अगस्त की रात 12 बजे मैगी खाने के लिए डस्टर कार में दोस्त हर्षित और शैंकी के साथ निकला था।

आर्यन पर गौ तस्कर का शक


पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 23 अगस्त की देर रात उन्हें अपने मुखबिर से सूचना मिली थी। जिसमें कहा गया है कि कुछ गौ तस्कर डस्टर और फॉर्च्यूनर कार में शहर में रेकी कर रहे हैं। वो लोग अपने साथियों को बुलाकर टैंकरों में गायों को भरकर ले जा रहे हैं। इसी शक में गोरक्षकों ने कार का पीछा करना शुरू किया और कार को रोकने के लिए फायरिंग करते रहे। हाईवे के गदपुरी टोल पर आरोपियों ने कार रोकने के लिए पीछे से फायरिंग की। कार का पिछला शीशा तोड़ते हुए ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठे आर्यन मिश्रा के गर्दन में जाकर लगी। डर की वजह से इन लोगों ने गाड़ी नहीं रोकी थी। कार हर्षित चला रहा था और आर्यन साइड की सीट में बैठा था।

आरोपियों ने पुलिस को किया गुमराह

आर्यन को गोली लगने के बाद हर्षित ने गाड़ी रोक दी। इसके बाद हमलावरों ने आर्यन के सीने में एक और गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फरीदाबाद पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार संदिग्धों की पहचान अनिल कौशिक, वरुण, कृष्णा, आदेश और सौरव के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने पहले पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। जिसमें आरोपियों ने कहा कि उन लोगों ने हथियार नहर में फेंक दिया है। बाद में पुलिस ने आरोपी अनिल के घर से हथियार बरामद किए हैं।

राजस्थान के बाड़मेर में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन MiG-29 क्रैश, पायलट सुरक्षित

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 03, 2024 10:28 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।