अयोध्या में आज श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से इजाफा देखने को मिला है। पीएम मोदी समेत 7000 से भी ज्यादा दिग्गज आज प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए अयोध्या आएंगे। कई भाजपा नेता भी इस लिस्ट में शामिल हैं। ऐसे में खबर आई है कि कई बीजेपी के वरिष्ठ लीडर अलग-अलग मंदिरों से ही राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का लाइव टेलीकास्ट देखेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का नाम इस लिस्ट में शामिल है। अमित शाह अपने परिवार के साथ बिरला मंदिर में मौजूद रहेंगे और करीब तीन घंटे तक लाइव स्ट्रीमिंग देखेंगे।
Amit Shah अयोध्या राम मंदिर का लाइव प्रसारण देखेंगे
केंद्रीय गृह मंत्री अपने परिवार के साथ बिरला मंदिर में उपस्थित रहेंगे और करीब तीन घंटों तक होने वाले लाइव प्रसारण का आनंद लेंगे। प्राण प्रतिष्ठा हो जाने पर राष्ट्रीय राजधानी के मंदिर मार्ग पर दीए जलाए जाएंगे। आज सिर्फ देश के कोने-कोने से आए दिग्गज ही मंदिर में पूजा कर पाएंगे। श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट 23 जनवरी से खोले जाएंगे।
आरती में शामिल होने के लिए लगेगा पास
मंदिर का निर्माण अभी पूरा नहीं हुआ है। खबरों के मुताबिक इस साल के आखिर से मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा। आरती में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं को एक खास चीज का ध्यान रखना होगा। भक्तजन श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से पास बनवा सकते हैं। इस पास को प्राप्त करने के बाद ही आरती में शामिल हुआ जा सकेगा। ये पास सिर्फ वैलिड आईडी प्रूफ के साथ ही बनाया जा सकेगा।