अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में नहीं जाएंगे गृह मंत्री अमित शाह, परिवार संग देखेंगे लाइव स्ट्रीमिंग

राम मंदिर में होने वाले कार्यक्रम के लिए अयोध्या नगरी पूरी तरह से तैयार है। 7000 अतिथियों के स्वागत में पलके बिछाए तैयार खड़ी राम की अयोध्या में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा करने वाले हैं। बिजनेस, राजनीति और बॉलीवुड जगत की तमाम हस्तियां इसमें भाग लेंगी। ऐसे में गृह मंत्री अमित शाह के अयोध्या ना पहुंचने की खबर सामने आई है।

अपडेटेड Jan 22, 2024 पर 10:17 AM
Story continues below Advertisement
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल नहीं होने वाले हैंं

अयोध्या में आज श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से इजाफा देखने को मिला है। पीएम मोदी समेत 7000 से भी ज्यादा दिग्गज आज प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए अयोध्या आएंगे।  कई भाजपा नेता भी इस लिस्ट में शामिल हैं।  ऐसे में खबर आई है कि कई बीजेपी के वरिष्ठ लीडर अलग-अलग मंदिरों से ही राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का लाइव टेलीकास्ट देखेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का नाम इस लिस्ट में शामिल है। अमित शाह अपने परिवार के साथ बिरला मंदिर में मौजूद रहेंगे और करीब तीन घंटे तक लाइव स्ट्रीमिंग देखेंगे।

Amit Shah अयोध्या राम मंदिर का लाइव प्रसारण देखेंगे

केंद्रीय गृह मंत्री अपने परिवार के साथ बिरला मंदिर में उपस्थित रहेंगे और करीब तीन घंटों तक होने वाले लाइव प्रसारण का आनंद लेंगे। प्राण प्रतिष्ठा हो जाने पर राष्ट्रीय राजधानी के मंदिर मार्ग पर दीए जलाए जाएंगे।  आज सिर्फ देश के कोने-कोने से आए दिग्गज ही मंदिर में पूजा कर पाएंगे। श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट 23 जनवरी से खोले जाएंगे।


Ram Mandir Ayodhya LIVE: मेहमानों को दिया जाएगा विशेष मंदिर स्कार्फ, राम मंदिर पहुंचे CM योगी, थोड़ी देर में पहुंचेंगे PM मोदी

आरती में शामिल होने के लिए लगेगा पास

मंदिर का निर्माण अभी पूरा नहीं हुआ है। खबरों के मुताबिक इस साल के आखिर से मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा। आरती में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं को एक खास चीज का ध्यान रखना होगा। भक्तजन श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से पास बनवा सकते हैं। इस पास को प्राप्त करने के बाद ही आरती में शामिल हुआ जा सकेगा। ये पास सिर्फ वैलिड आईडी प्रूफ के साथ ही बनाया जा सकेगा।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 22, 2024 10:00 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।