Sky Dining Accident: 120 फीट की ऊंचाई पर घंटों लटके रहे टूरिस्ट...केरल में 'स्काई डाइनिंग' का डरावना मंजर

केरल के इडुक्की जिले के अनाचल में एक स्काई-डाइनिंग प्लेटफॉर्म पर बड़ा हादसा होने से टल गया। शुक्रवार को क्रेन में अचानक तकनीकी खराबी आ गई, जिससे उस पर बैठे कई टूरिस्ट जमीन से करीब 120 फीट की ऊंचाई पर ही लटके रह गए। लोग करीब डेढ़ घंटे तक हवा में फंसे रहे

अपडेटेड Nov 28, 2025 पर 8:04 PM
Story continues below Advertisement
स्काई-डाइनिंग प्लेटफॉर्म पर बड़ा हादसा होने से टल गया।

शौक बड़ी चीज होती है, शौक को पूरा करने के लिए इंसान कुछ भी कर सकता है। लेकिन कभी-कभी इंसानों के कुछ ऐसे शौक देखने और सुनने को मिल जाते हैं जिन पर यकीन करना लगभग नामुमकिन हो जाता है। लेकिन कभी-कभी शौक के पूरा करने के चक्कर में जान पर भी बन आती है। केरल के इडुक्की जिले के अनाचल में एक हैरान कर देने वाला मामला सामना आया है। यहां एक स्काई-डाइनिंग प्लेटफॉर्म पर बड़ा हादसा होने से टल गया।

120 फीट की ऊंचाई पर लटके रहे लोग

केरल के इडुक्की जिले के अनाचल में एक स्काई-डाइनिंग प्लेटफॉर्म पर बड़ा हादसा होने से टल गया। शुक्रवार को क्रेन में अचानक तकनीकी खराबी आ गई, जिससे उस पर बैठे कई टूरिस्ट जमीन से करीब 120 फीट की ऊंचाई पर ही लटके रह गए। लोग करीब डेढ़ घंटे तक हवा में फंसे रहे। घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतारने का काम शुरू किया। यह स्काई-डाइनिंग सेटअप मुन्नार के पास एक एडवेंचर टूरिज्म प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जिसे कुछ महीने पहले शुरू किया गया था। इसमें क्रेन के सहारे एक प्लेटफॉर्म ऊपर उठाया जाता है, जिस पर 16 लोग एक साथ बैठकर लगभग आधे घंटे तक घाटी के नज़ारे देखते हुए खाना खा सकते हैं।


लोगों को करना पड़ा रेस्क्यू 

सूत्रों के मुताबिक, क्रेन के फ्यूज में आई तकनीकी दिक्कत की वजह से स्काई-डाइनिंग प्लेटफॉर्म नीचे नहीं लाया जा सका। मुन्नार से फायर और सिक्योरिटी टीम मौके पर पहुंच चुकी है और राहत कार्य जारी है। वे यात्रियों को सुरक्षित उतारने के लिए वैकल्पिक तरीकों पर काम कर रहे हैं, जिनमें रस्सियों के सहारे नीचे लाना भी शामिल है। इंजीनियर लगातार सिस्टम को ठीक करने की कोशिश में जुटे हैं, ताकि प्लेटफॉर्म को दोबारा कंट्रोल में लाया जा सके और सभी फंसे टूरिस्ट और स्टाफ को सुरक्षित जमीन पर उतारा जा सके।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।