Credit Cards

दुश्मनों को मिलेगा करारा जवाब! इंडियान Navy को मिला अत्याधुनिक ड्रोन, Adani डिफेंस ने तैयार किया पहला स्वदेशी UAV

अदाणी एंटरप्राइजेज के उपाध्यक्ष जीत अदाणी ने कहा, "भूमि, वायु और नौसेना सीमाओं के पार खुफिया, निगरानी और टोही प्लेटफॉर्म अदाणी के लिए एक प्रमुख प्राथमिकता है जो भारतीय सशस्त्र बलों की जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगा और भारत को निर्यात के लिए वैश्विक मानचित्र पर भी स्थापित करेगा। हमें भारतीय नौसेना और उनकी आवश्यकताओं की सेवा करने में सक्षम होने पर गर्व है।"

अपडेटेड Jan 10, 2024 पर 2:30 PM
Story continues below Advertisement
Drishti 10 Starliner: समारोह का नेतृत्व भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार ने किया

Drishti 10 Starliner: अदाणी ग्रुप (Adani Group) की सब्सिडियरी कंपनी अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने बुधवार को स्वदेशी UAV (Unmanned Aerial Vehicle) दृष्टि -10 स्टारलाइनर (Drishti 10 Starliner) ड्रोन को भारतीय नौसेना को सौंप दिया है। अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने बुधवार को भारतीय नौसेना के लिए स्वदेश निर्मित मानवरहित हवाई वाहन 'दृष्टि 10 स्टारलाइनर अनमैन्ड एरियल व्हीकल' का अनावरण किया।

UAV के नौसेना समुद्री अभियानों में शामिल होने के वास्ते हैदराबाद से पोरबंदर के लिए रवाना होने के दौरान अनावरण समारोह का नेतृत्व भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार ने किया जो 75 नौसेना कर्मियों के साथ कार्यक्रम में उपस्थित थे।

अडानी की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि 'दृष्टि 10 स्टारलाइनर' 36 घंटे तक मजबूती से टिके रहने वाला, 450 किलोग्राम पेलोड क्षमता वाला एक अत्याधुनिक इंटेलिजेंस, सर्विलांस एंड रिकॉनेसंस प्लेटफॉर्म है। यह स्टैनैग 4671 प्रमाणन के साथ सभी मौसम में काम करने वाला एकमात्र सैन्य प्लेटफॉर्म है। यह विशिष्ट उपयोगकर्ताओं के लिए आरक्षित एवं शेष सभी हवाई क्षेत्रों में उड़ान भरने में सक्षम है।


हरि कुमार ने भारतीय नौसेना की आवश्यकताओं के अनुरूप अपना खाका पेश करते हुए रक्षा और सुरक्षा में आत्मनिर्भरता को सक्षम करने के लिए भागीदारों और क्षमताओं का एक इकोसिस्टम स्थापित करने में अदाणी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) के प्रयासों की सराहना की।

अदाणी एंटरप्राइजेज के उपाध्यक्ष जीत अदाणी ने कहा, "भूमि, वायु और नौसेना सीमाओं के पार खुफिया, निगरानी और टोही प्लेटफॉर्म अदाणी के लिए एक प्रमुख प्राथमिकता है जो भारतीय सशस्त्र बलों की जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगा और भारत को निर्यात के लिए वैश्विक मानचित्र पर भी स्थापित करेगा। हमें भारतीय नौसेना और उनकी आवश्यकताओं की सेवा करने में सक्षम होने पर गर्व है।"

ये भी पढ़ें- DP वर्ल्ड गुजरात में कंटेनर टर्मिनल बनाएगा, टाटा ग्रुप सेमीकंडक्टर कारखाने का करेगा निर्माण

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।