Credit Cards

DP वर्ल्ड गुजरात में कंटेनर टर्मिनल बनाएगा, टाटा ग्रुप सेमीकंडक्टर कारखाने का करेगा निर्माण

Tata Sons के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने बुधवार को कहा कि टाटा ग्रुप गुजरात के धोलेरा में एक सेमीकंडक्टर कारखाने का निर्माण करेगा। वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन के 10वें एडिशन में चंद्रशेखरन ने कहा कि टाटा ग्रुप दो महीने में साणंद में लिथियम आयन बैटरी बनाने के लिए 20 गीगावॉट की गीगाफैक्टरी शुरू करने वाला है

अपडेटेड Jan 10, 2024 पर 1:46 PM
Story continues below Advertisement
Vibrant Gujarat Global Summit में सुल्तान अहमद बिन सुलेयम ने गुजरात में निवेश का ऐलान किया

10th Vibrant Gujarat Global Summit in Gandhinagar: वैश्विक लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट एवं सर्विस कंपनी डीपी वर्ल्ड के चेयरमैन सुल्तान अहमद बिन सुलेयम ने बुधवार को कहा कि उनकी कंपनी गुजरात में एक कंटेनर टर्मिनल का निर्माण करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत में और निवेश को प्रतिबद्ध है। वाइब्रेंट गुजरात समिट के 10वें एडिशन में सुल्तान अहमद बिन सुलेयम (Sultan Ahmed Bin Sulayem) ने कहा कि कंपनी भारतीय सामान को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी तथा सुलभ बनाने के लिए भारतीय लॉजिस्टिक्स क्षेत्र के साथ साझेदारी करना जारी रखेगी। साथ ही गुजरात और भारत के शेष स्थानों में मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री का समर्थन करेगी।

उन्होंने कहा कि डीपी वर्ल्ड ने 2003 में मुंद्रा इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल के उद्घाटन के साथ गुजरात में अपना परिचालन शुरू किया था। बिन सुलेयम ने कहा, "हमने गुजरात के साथ-साथ भारत के अन्य राज्यों में 2.5 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है।"

उन्होंने कहा कि ये निवेश विभिन्न गतिविधियों में किए गए जैसे कि मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स इकोसिस्टम का विकास, कंटेनर फ्रेट स्टेशन, अंतर्देशीय टर्मिनल कॉन्ट्रैक्ट लॉजिस्टिक्स, कोल्ड चेन और एक्यूट फर्स्ट कार्गो सेवाएं आदि।


बिन सुलेयम ने कहा, "डीपी वर्ल्ड अगले कुछ वर्षों में तीन अरब अमेरिकी डॉलर के अतिरिक्त निवेश की योजना बना रहा है। हम कांडला में 20 लाख कंटेनर की क्षमता वाला अत्याधुनिक कंटेनर टर्मिनल बनाकर गुजरात की अर्थव्यवस्था को समर्थन देना जारी रखेंगे।"

उन्होंने कहा, "हमें भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच गहन व्यापार, रोजगार तथा सांस्कृतिक सहयोग देखने की उम्मीद है।" उन्होंने आगे कहा कि कंपनी भारत के सामानों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी तथा सुलभ बनाने के लिए गुजरात और भारत के शेष स्थानों पर मैन्युफैक्चरिंग उद्योगों का समर्थन करना जारी रखेगी।

टाटा ग्रुप सेमीकंडक्टर कारखाने का करेगा निर्माण

टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने बुधवार को कहा कि टाटा ग्रुप गुजरात के धोलेरा में एक सेमीकंडक्टर कारखाने का निर्माण करेगा। वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन के 10वें एडिशन में चंद्रशेखरन ने कहा कि टाटा ग्रुप दो महीने में साणंद में लिथियम आयन बैटरी बनाने के लिए 20 गीगावॉट की गीगाफैक्टरी शुरू करने वाला है।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी बोले- 'भारत अगले 25 वर्षों के लक्ष्य पर कर रहा काम' Ambani-Adani समेत कई बिजनेसमैन ने गुजरात के लिए खोला खजाना

उन्होंने कहा कि टाटा ग्रुप ने एक संकल्प किया जो पूरा होने वाला है। साथ ही धोलेरा में 'विशाल सेमीकंडक्टर फैब' की घोषणा करते हैं। पीटीआई के मुताबिक चंद्रशेखरन ने कहा, "सेमीकंडक्टर फैब के लिए बातचीत पूरी होने वाली है और 2024 में इसे शुरू करेंगे।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।