Credit Cards

भारतीय मूल के प्रोफेसर सौमित्र दत्ता बने ऑक्सफोर्ड बिजनेस स्कूल के डीन, आनंद महिंद्रा सहित कई लोगों ने दी बधाई

दत्ता न्यूयॉर्क स्थित यूनिवर्सिटी के बिजनेस स्कूल के पूर्व संस्थापक डीन भी हैं

अपडेटेड Jan 15, 2022 पर 7:46 PM
Story continues below Advertisement
प्रोफेसर सौमित्र दत्ता बने ऑक्सफोर्ड बिजनेस स्कूल के डीन (FILE)

भारतीय मूल के प्रसिद्ध प्रोफेसर सौमित्र दत्ता (Soumitra Dutta) को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford University) के सैद बिजनेस स्कूल का डीन नियुक्त किया गया है। दत्ता वर्तमान में कॉर्नेल यूनिवर्सिटी के SC जॉनसन कॉलेज ऑफ बिजनेस में मैनेजमेंट के प्रोफेसर हैं। दत्ता न्यूयॉर्क स्थित यूनिवर्सिटी के बिजनेस स्कूल के पूर्व संस्थापक डीन भी हैं। वह जून में ऑक्सफोर्ड से जुड़ेंगे।

दत्ता ने कई सरकारों को टेक्नोलॉजी और इनोवेशन नीतियां तैयार करने में मदद की है। वह दो अहम इनोवेशन और टेक्नोलॉजी इंडेक्स के कोफाउंडर या फाउंडर हैं, नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स और ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स।

प्रोफेसर डैसॉल्ट सिस्टम्स जैसे अंतरराष्ट्रीय निगमों के बोर्ड का भी हिस्सा रहे हैं, जो 3D एक्सपीरियंस सिस्टम में एक प्रमुख खिलाड़ी है और ZS एसोसिएट्स, एक ग्लोबल मैनेजमेंट कंसल्टेंसी है, जो स्वास्थ्य सेवा पर ध्यान केंद्रित करता है।


एससी जॉनसन कॉलेज के डीन एंड्रयू करोली ने कहा कि दत्ता संस्थान के लिए एक "यूनिक और सम्मोहक" कॉम्पेलिंग ग्लोबल पर्सपेक्टिव लेकर आए।

HDFC Bank Q3 Results: दिसंबर तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 18% बढ़कर 10,342 करोड़ रुपए हुआ

कॉर्नेल यूनिवर्सिटी के प्रोवोस्ट माइकल आई कोटलिकॉफ ने कहा कि दत्ता की उपलब्धियों ने संस्थान को "मौलिक रूप से एडवांस" किया है। कोटलिकॉफ ने कहा, "हम उनकी सफलता की कामना करते हैं, क्योंकि वह ऑक्सफोर्ड के सैद बिजनेस स्कूल की बागडोर संभालेंगे।"

इस बीच, दत्ता ने "लीडरशिप और लर्निंग के अद्भुत दशक" के लिए कॉर्नेल में अपने सहयोगियों और छात्रों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, "मैं सैद बिजनेस स्कूल का अगला डीन बनकर खुश हूं।" यह दुनिया के सबसे महान विश्वविद्यालयों में से एक अनूठा संस्थान है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।