एक जुलाई देश के करोड़ों यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आई है। आज से यात्रियों के लिए ट्रेनों में सफर करना सस्ता होने जा रहा है। दरअसल, रेलवे कोरोना काल में चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के नंबर में बदलाव कर उन्हें फिर से आम ट्रेनों की तरह चलाने जा रहा है। रेलवे के इस कदम से इन ट्रेनों का किराया भी कम हो जाएगा। अकेले लखनऊ मंडल में 24 ऐसी ट्रेनें चल रही हैं, जिनके नंबर 1 जुलाई से बदल जाएंगे और यात्रियों को इन ट्रेनों में कम किराया देना होगा। लखनऊ के साथ अगर मुरादाबाद और अंबाला मंडल को भी शामिल कर लें तो कुल 119 ट्रेनों के नंबर आज से बदल गए हैं।