बॉलीवुड एक्टर और मशहूर मॉडल मिलिंद सोमन (Milind Soman) ने पिछले साल नवंबर में 55वें जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह गोवा बीच (Goa Beach) पर न्यूड होकर दौड़ते नजर आए थे। इस मामले में गोवा पुलिस ने उन पर FIR दर्ज की थी। मिलिंद की इस विवादास्पद तस्वीर पर कोई उनकी फिटनेस की तारीफ की थी, तो किसी ने उनकी न्यूड फोटो (Nude Photo Controversy) पर सवाल भी उठाए थे। उस दौरान उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी किया गया था।
मिलिंद सोमन ने अब अपनी न्यूड फोटो को लेकर मीडिया में खुलकर बात की है। उन्होंने ETimes को बताया कि, उनकी तस्वीर में कुछ भी ऐसा गलत नहीं है जिससे किसी संस्कृति का अपमान हो। मेरी ये फोटो उन सभी के लिए एक वेकअप कॉल है, जो नहीं जानते कि इंटरनेट क्या है और ये किस तरह से काम करता है। साथ ही मिलिंद ने ये भी बताया कि उनकी ये तस्वीर उनकी पत्नी अंकिता कोंवर (Milind Soman wife Ankita Konwar) ने ही क्लिक की है। साथ ही उन्होंने कहा कि 99 प्रतिशत लोगों ने इसे पसंद किया और अद्भुत बताया।
मिलिंड ने कहा कि मेरी न्यूड फोटो पर 99 प्रतिशित लोगों के कमेंट वॉओ, यह बेहतरीन है था। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति इतनी विशाल, विविधतापूर्ण और समावेशी है। मैंने बहुत सारी यात्राएं की हैं, लोगों से बात की है और विभिन्न राज्यों के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों के साथ रहा हूं और आपको कभी भी पता नहीं चलेगा कि भारतीय संस्कृति क्या है? समस्या यह है कि, लोग सोचते हैं कि मेरा घर, मेरा परिवार जो कुछ भी करता है वह एक अच्छी संस्कृति है और अन्य लोग जो करते हैं, वह अमेरिकी है। इसलिए उनके लिए मुझे वह फोटो अमेरिका में शेयर करनी चाहिए। नग्न होना अवैध है? और भारत में अधिकांश स्थानों पर यह अवैध नहीं है। मुझे लगता है कि यह भारतीय संस्कृति है।
मिलिंद ने कहा कि जिन लोगों ने इमेज को लेकर जो अपराध किया है, उन्हें शायद इंटरनेट पर पहले से मौजूद के बारे में जानकारी नहीं है। मिलिंद ने आगे ये भी कहा कि अगर मेरी इस न्यूड फोटो से इंस्टाग्राम को कोई परेशानी है तो वो वोटिंग करवा सकता है, क्योंकि उनके भी अपने कुछ नियम-कानून है और सामज को मैं ये कहना चाहता हूं कि हर किसी की अपनी सोच होती राय होती है लेकिन सभी को ये ध्यान रखना चाहिए कि वो राय किसी और की जिंदगी पर कोई प्रभाव ना डाले। मिलिंद सोमन ने ये फोटो अपने 55वें बर्थडे पर शेयर की थी और लिखा था कि हैप्पी बर्थडे टू मी 55 और रनिंग।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।