चेन्नई से मुंबई जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-5314 को आज 1 जून 2024 को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद बाद मुंबई एयरपोर्ट पर आपातकाल घोषित कर दिया गया। इंडिगो क्रू को शौचालय में एक नोट मिला जिसमें लिखा था कि वहां बम है। इसके बाद फ्लाइट को सुरक्षित तरीके से उतारा गया और यात्रियों को आइसोलेशन बे में उतार दिया गया। सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और आगे की छानबीन की जा रही है। एक हफ्ते से भी कम समय में यह दूसरी बार है जब एयरलाइन को बम की धमकी मिली है।
IndiGo flight की शौचालय में मिला नोट
दिल्ली फायर सर्विसेज ने एक बयान में कहा कि सुबह 5:40 बजे IGI से बम की धमकी के बारे में एक फोन कॉल आया था। इसके अलावा फ्लाइट के शौचालय के अंदर एक टिशू पेपर पर '30 मिनट में बम विस्फोट' लिखा हुआ मिला, जिसे पायलट ने भी देखा।
दूसरी ओर, शुक्रवार 31 मई को दिल्ली से आने वाली विस्तारा की फ्लाइट t UK611 को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर थोड़ी देर के लिए हड़कंप मच गया। यह धमकी तब मिली जब एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) श्रीनगर को एक धमकी भरा कॉल आया।
28 मई को भी मिली थी IndiGo flight को उड़ाने की धमकी
इसके पहले 28 मई को दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो की फ्लाइट को भी बम से उड़ाने धमकी मिली थी। एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि फ्लाइट 6E2211 में सवार सभी यात्रियों को आपातकालीन दरवाजों से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। एयरलाइन ने कहा कि सभी जरूरी प्रोटोकॉल का पालन किया गया और विमान को एयरपोर्ट की सुरक्षा एजेंसियों की गाइडलाइन के अनुसार एक रिमोट बे में ले जाया गया। फ्लाइट में 174 वयस्क और दो बच्चे सवार थे।