ISRO Gaganyaan Mission: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को केरल के तिरुवनंतपुरम में विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (VSSC) में भारत के पहले मानव अंतरिक्ष मिशन 'गगनयान' (Gaganyaan) के लिए चार पायलट के नामों की घोषणा की। ये पायलट हैं - ग्रुप कैप्टन पी बालाकृष्णन नायर (P Balakrishnan Nair), ग्रुप कैप्टन अजीत कृष्णन (Ajit Krishnan), ग्रुप कैप्टन अंगद प्रताप (Angad Pratap) और विंग कमांडर एस शुक्ला (S Shukla)। केरल पहुंचे पीएम मोदी ने विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र का दौरा किया, जहां उन्होंने गगनयान मिशन की प्रगति की समीक्षा की और अंतरिक्ष में जाने वाले यात्रियों को 'अंतरिक्ष यात्री पंख' प्रदान किए।