Terrorists open fire on bus in J&K: जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस खाई में गिर गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बस पर आतंकी हमले की आशंका जताई जा रही है। इस घटना में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने आज रविवार को यह जानकारी दी। यह घटना जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले की है। अधिकारियों ने शुरुआती रिपोर्टों का हवाला देते हुए बताया कि शिव खोरी मंदिर जा रही तीर्थयात्रियों की बस पर पोनी इलाके के तेरयाथ गांव में हमला हुआ। हमले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गईं। इस हमले में अधिक तीर्थयात्रियों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है।