Get App

Kupwara Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, 1 पुलिसकर्मी भी घायल

Kupwara Encounter: अधिकारियों के हवाले से बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने जचलदारा के क्रुम्हूरा गांव में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने कहा कि जैसे ही सुरक्षा बलों ने छिपे हुए आतंकवादियों को घेर लिया। उन्होंने आसपास के सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई, जो अभी जारी है

अपडेटेड Mar 17, 2025 पर 12:36 PM
Story continues below Advertisement
Kupwara Encounter: आतंकवादियों की तरफ से सुरक्षा बलों पर गोलीबारी किए जाने बाद मुठभेड़ शुरू हो गई

Kupwara Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सोमवार (17 मार्च) को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारियों ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने जचलदारा के क्रुम्हूरा गांव में घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया। केंद्र शासित प्रदेश के कुपवाड़ा जिले में आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलीबारी किए जाने बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच चल रही मुठभेड़ में कम से कम एक आतंकवादी मारा गया, जबकि एक पुलिस अधिकारी घायल हो गया।

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने जचलदारा के क्रुम्हूरा गांव में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने कहा, "जैसे ही सुरक्षा बलों ने छिपे हुए आतंकवादियों को घेर लिया, उन्होंने आसपास के सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई, जो अभी जारी है।"

ये भी पढे़ं- Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर पर हुई पैसों की बारिश, ट्रस्ट ने 5 साल में 400 करोड़ रुपये का चुकाया टैक्स


उन्होंने कहा, "घेरे गए इलाके में कथित तौर पर दो से तीन आतंकवादी छिपे हुए हैं। आतंकवादियों के सभी निकास मार्गों को बंद किया जा रहा है।" आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया। भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और विशेष अभियान समूह (SOG) की एक संयुक्त टीम ने खतरे को खत्म करने के लिए एक समन्वित अभियान शुरू किया था।

इस बीच, सफल ऑपरेशन सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। क्षेत्र के नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे अपनी सुरक्षा के लिए घर के अंदर रहें तथा मुठभेड़ स्थल के पास जाने से बचें। जम्मू-कश्मीर पुलिस इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों की मदद कर रही है।

पिछले महीने जम्मू-कश्मीर के राजौरी के सुंदरबनी सेक्टर इलाके में आतंकवादियों ने सेना के एक वाहन पर गोलीबारी की थी। इससे पहले, सुरक्षा बलों ने रियासी जिले के माहौर के सिंबली शाजरू इलाके में एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया था और भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया था।

कश्मीर जोन पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया, "हंदवाड़ा के क्रुम्हूरा-जचलदारा इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल काम पर लगे हुए हैं। आगे की जानकारी बाद में दी जाएगी।"

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: Mar 17, 2025 12:19 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।