Jewar Airport: उत्तर प्रदेश के जेवर में बन रहे भारत के सबसे बड़े इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने उस एरिया के किसानों की जिंदगी ही बदल दी है। जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट में जमीन देने वाले किसानों, लगातार मालामाल हो रहे हैं। वहीं अब एक और खबर सामने आई है कि इस एयरपोर्ट में जमीन देने वाले किसानों को 10 हजार करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। बता दें कि एयरपोर्ट के तीसरे और चौथे चरण के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज हो गई है। इन चरणों के लिए 14 गांवों के लगभग 40 हजार किसानों की लिस्ट तैयार कर ली गई है।
