Get App

इस्लामाबाद ब्लास्ट के बाद भी जारी रहेगा श्रीलंका का पाकिस्तान दौरा, SLC ने दिए सख्त निर्देश

Sri Lanka tour of Pakistan: श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने कन्फर्म किया है कि उनका पाकिस्तान दौरा बिना किसी रुकावट के जारी रहेगा, हालांकि इस सप्ताह के शुरू में इस्लामाबाद में हुए घातक आत्मघाती बम विस्फोट के बाद सुरक्षा चिंताओं के चलते कई खिलाड़ियों ने स्वदेश लौटने की इच्छा व्यक्त की थी।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Nov 13, 2025 पर 9:54 AM
इस्लामाबाद ब्लास्ट के बाद भी जारी रहेगा श्रीलंका का पाकिस्तान दौरा, SLC ने दिए सख्त निर्देश
इस्लामाबाद ब्लास्ट के बाद भी जारी रहेगा श्रीलंका का पाकिस्तान दौरा, SLC ने दिए सख्त निर्देश

Sri Lanka tour of Pakistan: श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने कन्फर्म किया है कि उनका पाकिस्तान दौरा बिना किसी रुकावट के जारी रहेगा, हालांकि इस सप्ताह के शुरू में इस्लामाबाद में हुए घातक आत्मघाती बम विस्फोट के बाद सुरक्षा चिंताओं के चलते कई खिलाड़ियों ने स्वदेश लौटने की इच्छा व्यक्त की थी।

बुधवार देर रात जारी एक कड़े बयान में, SLC ने कहा कि खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और टीम मैनेजमेंट को पाकिस्तान में ही रहकर दौरा पूरा करना है। बोर्ड ने चेतावनी दी है कि दौरे पर गई टीम का कोई भी सदस्य जो इन निर्देशों के खिलाफ श्रीलंका लौटने का फैसला करता है, उसे लौटने पर "औपचारिक समीक्षा" का सामना करना पड़ेगा।

बयान में कहा गया है, "श्रीलंका क्रिकेट को आज सुबह टीम मैनेजमेंट द्वारा सूचित किया गया कि पाकिस्तान दौरे पर मौजूद राष्ट्रीय टीम के कई खिलाड़ियों ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए स्वदेश लौटने का अनुरोध किया है।" बयान में आगे कहा गया है, "इस घटनाक्रम के बाद, SLC ने तुरंत खिलाड़ियों से संपर्क किया और उन्हें आश्वासन दिया कि दौरे पर गए टीम के प्रत्येक खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर ऐसी सभी चिंताओं का उचित समाधान किया जा रहा है।"

बोर्ड ने इस बात पर भी जोर दिया कि यदि कोई खिलाड़ी या स्टाफ सदस्य टीम छोड़ने का फैसला करता है तो उसके स्थान पर नए लोगों को भेजने की तैयारी है, ताकि सीरीज पर किसी तरह का असर न पड़े।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें