उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार शाम को भीषण आग लग गई, जिसमें कम से कम 10 नवजात बच्चों की मौत की खबर है। झांसी पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक संक्षिप्त बयान में कहा कि फायर ब्रिगेड को मौके पर भेजा गया, जबकि जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। मेडिकल कॉलेज के कथित दृश्यों में मरीज और उनके तीमारदार घबराए हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी बचाव और राहत कार्यों में सहायता कर रहे हैं।
झांसी मेडिकल कॉलेज की नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई (NICU) में भीषण आग लग गई। आशंका है कि मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, आग शॉर्ट सर्किट के बाद लगी है।
झांसी के DM अविनाश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया, "शॉर्ट सर्किट के कारण NICU (नवजात गहन चिकित्सा इकाई) की आंतरिक इकाई में (शुक्रवार को) रात 10.30 से 10.45 बजे के बीच आग लग गई। रिपोर्ट के अनुसार, 10 शिशुओं के मरने की आशंका है। बचाव अभियान चल रहा है। एक जांच समिति बनाई गई है, जो अपनी रिपोर्ट सीएम को सौंपेगी।"
CM योगी ने 12 घंटे में मांगी रिपोर्ट
झांसी मंडल के कमिश्नर विमल दुबे ने बताया, "आग NICU की इनर यूनिट में लगी थी। हमने ज्यादातर शिशुओं को बचा लिया है, लेकिन रिपोर्टों के अनुसार, 10 शिशुओं की जान चली गई है।"
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना को लेकर X पर पोस्ट किया, "जनपद झांसी स्थित मेडिकल कॉलेज के NICU में घटित एक दुर्घटना में हुई बच्चों की मृत्यु अत्यंत दुःखद और हृदयविदारक है। जिला प्रशासन और संबंधित अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्यों को संचालित कराने के निर्देश दिए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।"
डिप्टी CM पहुंच रहे झांसी
CM योगी ने उप-मुख्यमंत्री बृजेश पाठक तुरंत झांसी जाकर रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेने और 12 घंटे के भीतर एक जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा है। जबकि मौके पर DM और तमाम शीर्ष अधिकारी भी मौजूद हैं।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया था, "आग रात 10.30 बजे (शुक्रवार को) लगी जिसके बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। ऐसा लग रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।"