Credit Cards

Canara Bank Recruitment 2024: केनरा बैंक में निकली नई वैकेंसी, सैलरी 1,05,280 रुपये मंथली, तुरंत करें अप्लाई

Canara Bank Recruitment 2024: आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, मिडिल मैनेजमेंट ग्रेड (MMG) स्केल II के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम आयु 30 साल होनी चाहिए। इसके अलावा MMG स्केल III के लिए अप्लाई करने वाले युवाओं की आयु सीमा 28 वर्ष से 35 साल के बीच तय है

अपडेटेड Oct 04, 2024 पर 7:09 PM
Story continues below Advertisement
Canara Bank Recruitment 2024: बैंक में सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका है

Canara Bank Recruitment 2024: केनरा बैंक में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का सुनहरा मौका है। केनरा बैंक ने मिडिल मैनेजमेंट ग्रेड (MMG) स्केल II और स्केल III में स्पेशलिस्ट ऑफिसर (कंपनी सेक्रेटरी) के छह पदों के लिए भर्ती की घोषणा की है। इन पदों के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। अप्लाई करने की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर है। जो भी उम्मीदवार केनरा बैंक के इस वैकेंसी से संबंधित योग्यता रखते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट canarabank.com के माध्यम से 20 अक्टूबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल छह पदों पर बहाली होने जा रही है। इनमें MMG स्केल II के तीन पद और MMG स्केल III के तीन पद भरे जाएंगे। उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले नीचे दिए गए महत्वपूर्ण डिटेल्स ध्यान से पढ़ना चाहिए। आवेदकों के पास आधिकारिक अधिसूचना में मांगी गई योग्यताएं होनी चाहिए।

योग्यता और उम्र


आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, एमएमजी स्केल II के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम आयु 30 होनी चाहिए है। जबकि एमएमजी स्केल III के लिए आवेदकों की आयु सीमा 28 वर्ष से 35 साल के बीच होनी चाहिए। इस भर्ती के लिए जो कोई भी अप्लाई कर रहे हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए।

शुल्क और चयन

अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और विकलांग व्यक्तियों (PWD) कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये प्लस GST (केवल सूचना शुल्क) का आवेदन शुल्क देना होगा। अन्य कैटेगरी के लिए आवेदकों को 600 रुपये प्लस जीएसटी का अप्लीकेशन फीस देना होगा। चयन प्रक्रिया ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर होगा। केनरा बैंक भर्ती 2024 के लिए जो कोई भी उम्मीदवार अप्लाई कर रहे हैं, उनका चयन एक ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

सैलरी

- MMG II के पदों के लिए सैलरी क्रमश: 64,820 रुपये– 2,340/ – 67,160– 2,680/10– 93,960 रुपये है।

- MMG III पद के लिए सैलरी 85,920 – 2,680/5 – 99,320 – 2,980/2 – 1,05,280 रुपये है।

कैसे करें अप्लाई?

- अप्लाई करने के लिए सबसे पहले केनरा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट canarabank.com पर जाएं।

- फिर होम पेज पर उपलब्ध Recruitment लिंक पर क्लिक करें।

- अब रजिस्ट्रेशन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।

- एक बार सभी प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद अपने अकाउंट में लॉगिन करें।

- इसके बाद आवेदन पत्र भरें। साथ ही आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

- अब सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड कर लें।

- आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।

ये भी पढ़ें- Jobs 2024: स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में निकली बंपर वैकेंसी, 50,000 रुपये मिलेगी सैलरी, ऐसे करें अप्लाई

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।