Get App

CRPF में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, नहीं देना होगा रिटन एग्जाम, 75 हजार होगी सैलरी

CRPF Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए CRPF में नौकरी पाने का शानदार अवसर है। इस भर्ती में उम्मीदवारों को कोई रिटेन एग्जाम नहीं देना होगा। चयनित उम्मीदवारों को हर माह 75,000 सैलरी मिलेगी

अपडेटेड Dec 14, 2024 पर 6:51 PM
Story continues below Advertisement
CRPF में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, नहीं देना होगा रिटेन एग्जाम, 75 हजार होगी सैलरी

CRPF Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए बेहतरीन मौका है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने 2024 में वेटरनरी पदों के लिए भर्ती  के लिए अधिसूचना जारी की है, जो सरकारी नौकरी की खोज कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक शानदार अवसर है। इच्छुक उम्मीदवार CRPF की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर उम्मीदवार इस भर्ती के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अंतिम तारीख 6 जनवरी 2025 है। यह भर्ती 5वीं और 10वीं एनडीआरएफ बटालियनों के लिए आयोजित की जा रही है।

कितनी होगी आयु सीमा

सीआरपीएफ में इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 70 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वेटरनरी साइंस और लाइवस्टॉक में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए, साथ ही भारतीय वेटरनरी परिषद से पंजीकरण भी अनिवार्य है।


कितनी मिलेगी सैलरी

इस भर्ती में उम्मीदवारों की कोई भी लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी बल्कि उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। उम्मीदवारों की मेडिकल जांच भी करवाई जाएगी। इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को 75,000 रुपये मासिक वेतन के साथ-साथ भविष्य निधि, पेंशन, ग्रेच्युटी, चिकित्सा सुविधाएं, वरिष्ठता लाभ और पदोन्नति के अवसर प्रदान किए जाएंगे। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का वॉक-इन-इंटरव्यू 6 जनवरी 2025 को सुबह 9 बजे से पुणे और हैदराबाद में आयोजित किया जाएगा।

इन दस्तावेजों को साथ लाना जरुरी

इस पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार सभी जरुरी दस्तावेजों (शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण, अनुभव प्रमाण पत्र) के मूल और फोटोकॉपी के साथ वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। उम्मीदवार को अपने साथ में आवेदन फॉर्म और तीन पासपोर्ट साइज फोटो भी लाना होगा। मेडिकल परीक्षण के बाद ही उम्मीदवारों को इंटरव्यू में भाग लेने की अनुमति होगी।

UIIC ने जारी किया एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर भर्ती का एडमिट कार्ड, जानें कैसे करें डाउलोड

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #jobs

First Published: Dec 14, 2024 6:16 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।