UIIC ने जारी किया एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर भर्ती का एडमिट कार्ड, जानें कैसे करें डाउलोड

UIIC AO Admit Card: यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने एओ यानी कि एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र को जारी कर दिया हैं। भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवार इसको ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं

अपडेटेड Dec 13, 2024 पर 5:10 PM
Story continues below Advertisement
UIIC ने जारी किया एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर भर्ती एग्जाम का एडमिट कार्ड, जानें कैसे करें डाउलोड

UIIC AO Admit Card: यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (UIIC) भर्ती की परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक जरूरी खबर है। यूआईआईसी ने एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर-स्केल I जनरलिस्ट और स्पेशलिस्ट पदों के लिए 2024 की भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र को जारी कर दिया हैं। इस भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवारों इसकी आधिकारिक वेबसाइट uiic.co.in पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर लें।

इसको डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को पोर्टल पर अपनी आवश्यक डिटेल्स सबमिट करनी होंगी। डाउनलोड करने के बाद हॉल टिकट स्क्रीन पर दिखाई देगी, जिसका प्रिंटआउट भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते हैं।

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड


यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की परीक्षा 21 दिसंबर, 2024 को ऑनलाइन माध्यम से होगी, जिसमें अंग्रेजी भाषा को छोड़कर अन्य परीक्षाएं द्विभाषी (हिंदी और अंग्रेजी) में आयोजित करवाई जाएंगी। इस बार कुल 200 पदों पर नियुक्ति की जानी है। वहीं इस भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uiic.co.in पर जाना होगा। होमपेज पर प्रशासनिक अधिकारियों (स्केल I) जनरलिस्ट और स्पेशलिस्ट 2024 की भर्ती लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद एओ एडमिट कार्ड 2024 लिंक को चुनें, अपनी लॉगिन डिटेल्स भरें और सबमिट करें। एडमिट कार्ड को देखने के बाद डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकाल लें।

कैसे होगा चयन

इस भर्ती में शामिल उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। इस वैकेंसी के बारे में ज्यादा जानकारी और भर्ती संबंधी अपडेट्स के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर देख सकते है। परीक्षा के दिन हॉल टिकट के साथ एक वैलिड फोटो आईडी लाना अनिवार्य है, जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, आधार कार्ड आदि हो सकते हैं।

Armed Forces Flag Day: 10वीं से लेकर ग्रेजुएशन तक इंडियन आर्मी में जाने का मौका, हर रास्ते के बारे में जानें डिटेल्स

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।