Bihar Government Job: बिहार के स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही हजारों पदों पर भर्ती होने वाली है। बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने इस बात की जानकारी दी। बता दें कि बिहार सरकार के कृषि और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने अररिया सदर अस्पताल के मातृ एवं शिशु अस्पताल के उद्घाटन के मौके पर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि, जल्द ही सदर अस्पताल में 2969 लैब टेक्नीशियन और 15 हजार 531 स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति की जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि, 2005 से पहले सदर अस्पताल में 2 तरह की दवा भी लोगों को मुश्किल से मिलती थी, लेकिन वर्तमान में केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी और बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही डबल इंजन सरकार की वजह से जिले के सदर अस्पतालों में 341, अनुमंडल अस्पताल में 26, और गांव के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में 91 प्रकार की दवाएं उपलब्ध हैं। ये बातें बिहार सरकार के कृषि और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने अररिया सदर अस्पताल के मातृ एवं शिशु अस्पताल के उद्घाटन के अवसर पर कहीं।
स्वास्थ्य मंत्री ने किया उद्घाटन
स्वास्थ्य मंत्री ने सदर अस्पताल परिसर में 21 करोड़ 67 लाख की लागत से बने मातृ एवं शिशु अस्पताल का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने फारबिसगंज अनुमंडल के एमएनसीयू का उद्घाटन और अररिया के 14 व किशनगंज के 8 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शिलान्यास भी किया गया। मंत्री ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवा को उन्नत बनाने में जुटी है। आज गांवों के स्वास्थ्य उपकेंद्र भी सक्रिय हो चुके हैं और वहां चिकित्सकों और जीएनएम की नियुक्ति भी की गई है। स्वास्थ्य विभाग में सुधार के लिए छोटे अस्पतालों में रैंप का निर्माण करवाया गया है ताकि मरीज आसानी से उपचार पा सकें।
जल्द ही होगी इतने पदों पर भर्ती
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार जल्द ही 2969 लैब टेक्नीशियन और 15,531 स्वास्थ्य कर्मचारियों की नियुक्ति करेगी। साथ ही, 880 दंत चिकित्सकों की नियुक्ति प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इस अवसर पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए कई अन्य महत्वपूर्ण कदमों की भी चर्चा की।