Get App

Karnataka Bank PO Result 2024 OUT: कर्नाटक बैंक PO भर्ती के नतीजे घोषित, फौरन घर बैठे ऐसे करें चेक, जानें कैसे होगा चयन

Karnataka Bank: कर्नाटका बैंक ने 22 दिसंबर 2024 को आयोजित प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) परीक्षा का परिणाम 22 जनवरी 2025 को घोषित किया है। सभी उम्मीदवार अब कर्नाटका बैंक की वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। जो उम्मीदवार परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। साक्षात्कार के बाद, चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति दी जाएगी

अपडेटेड Jan 22, 2025 पर 3:19 PM
Story continues below Advertisement
Karnataka Bank: कर्नाटक बैंक की ओर से साक्षात्कार की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी।

कर्नाटक बैंक ने 22 दिसंबर 2024 को आयोजित प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) स्केल 1 पदों की भर्ती परीक्षा का परिणाम 22 जनवरी 2025 को घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवार अब कर्नाटक बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी एप्लीकेशन संख्या और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी। इसके बाद उनका परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा और वे इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं। इस परीक्षा के परिणाम के बाद योग्य उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

कर्नाटक बैंक की ओर से साक्षात्कार की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी। इसके बाद साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन के बाद अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी। सफल उम्मीदवारों को देशभर में तैनात किया जाएगा और उन्हें आकर्षक वेतन के साथ प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर नियुक्त किया जाएगा।

कर्नाटका बैंक पीओ भर्ती परीक्षा 2024 का परिणाम घोषित


कर्नाटक बैंक ने 22 दिसंबर 2024 को आयोजित प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) स्केल 1 के लिए भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। अब उम्मीदवार कर्नाटक बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।

रिजल्ट चेक करने का तरीका

सबसे पहले कर्नाटक बैंक की आधिकारिक वेबसाइट (karnatakabank.com) पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर "करियर" सेक्शन में जाएं।

फिर "Results of Probationary Officer (PO) Online Examination held on 22-12-2024" लिंक पर क्लिक करें।

आवेदन संख्या और जन्मतिथि दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।

आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।

कर्नाटक बैंक पीओ स्कोरकार्ड डाउनलोड करें

रिजल्ट चेक करने के बाद उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं। यदि आपको रिजल्ट चेक करने में कोई परेशानी हो रही है तो ऊपर बताए गए स्टेप्स का पालन करें।

 साक्षात्कार प्रक्रिया

जिन उम्मीदवारों ने निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त किए हैं वे इंटरव्यू के लिए योग्य माने जाएंगे। साक्षात्कार की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी। उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए एडमिट कार्ड इंटरव्यू की तारीख से कुछ दिन पहले ऑनलाइन उपलब्ध कराए जाएंगे।

फाइनल रिजल्ट और नियुक्ति

साक्षात्कार के बाद अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा। जो उम्मीदवार अंतिम सूची में चयनित होंगे उन्हें देशभर में विभिन्न स्थानों पर तैनात किया जाएगा। इन चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 48,480 रुपये वेतन मिलेगा।

SBI PO Recruitment: स्टेट बैंक में 600 पदों पर आवेदन करने का आखिरी चांस, जानें कौन लोग कर सकते हैं अप्लाई

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #jobs

First Published: Jan 22, 2025 3:19 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।