Get App

SBI PO Recruitment: स्टेट बैंक में 600 पदों पर आवेदन करने का आखिरी चांस, जानें कौन लोग कर सकते हैं अप्लाई

SBI: देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तारीख को बढ़ाकर 19 जनवरी 2025 कर दिया है। पहले यह तारीख 16 जनवरी थी। बैंक ने ये वैकेंसी 600 पदों पर निकाली है

अपडेटेड Jan 17, 2025 पर 3:33 PM
Story continues below Advertisement
SBI ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है

SBI PO 2025: अगर आप भारत के सबसे बड़े बैंक में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक सुनहरा मौका है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। इस पद पर भर्ती के लिए 27 दिसंबर 2024 से आवेदन चल रहे हैं। जो पहले 16 जनवरी को खत्म होने वाले थे, लेकिन अब इसको बढ़ाकर अब 19 जनवरी 2025 कर दिया गया है।

जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे इसके आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जल्द से जल्द आवेदन कर सकते हैं। बैंक ने ये वैकेंसी 600 पदों पर निकाली है।

इतने पदों पर निकली है भर्ती


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के लिए भर्तियां निकाली हैं, जिसमें रेगुलर और बैकलॉग दोनों तरह की वैकेंसी शामिल हैं। कुल 586 पद रेगुलर और 14 पद बैकलॉग के तहत हैं। इनमें से 240 पद सामान्य वर्ग, 158 ओबीसी, 58 ईडब्ल्यूएस, 87 एससी और 57 पद एसटी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा मार्च 2025 में आयोजित की जाएगी। चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी।

क्या है योग्यता

स्टेट बैंक पीओ भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। फाइनल ईयर या अंतिम सेमेस्टर के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उनको इंटरव्यू के समय अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।

कितना है आवेदन शुल्क

एसबीआई पीओ 2025 के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 अप्रैल 2024 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए, यानी अभ्यर्थियों का जन्म 2 अप्रैल 1994 से पहले और 1 अप्रैल 2003 के बाद नहीं होना चाहिए। आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी गई है। चयन प्रक्रिया तीन चरणों में परीक्षा होगी, जिसमें प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू शामिल हैं। वहीं इस फॉर्म के आवेदन शुल् की बात करें तो अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के लिए 750 रुपये है, जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं देना होग है। एसबीआई पीओ 2025 प्रारंभिक परीक्षा 8 और 15 मार्च 2025 को होगी, जबकि मुख्य परीक्षा अप्रैल/मई 2025 में आयोजित की जाएगी।

AIIMS Recruitment 2025: AIIMS में नौकरी करने का शानदार मौका, 4576 पदों पर निकली है भर्ती

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 17, 2025 3:32 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।