Bihar Polls: बिहार में चुनावी जंग तेज! CEC की बैठक और NDA सीट शेयरिंग से लेकर BJP की पहली लिस्ट तक...जानें सबकुछ
Bihar Elections 2025: भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष सूत्रों के अनुसार, बिहार चुनाव के लिए NDA में सीट बंटवारे की बातचीत अगले कुछ दिनों में फाइनल हो जाएगी। बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक 12 अक्टूबर को हो रही है। सूत्रों ने बताया कि उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 13 अक्टूबर को जारी होने की संभावना है
Bihar Chunav: भारतीय जनता पार्टी की CEC की बैठक 12 अक्टूबर को होगी। इसमें सीट शेयरिंग पर मुहर लगेगी
Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से एक दिन पहले गुरुवार (9 अक्टूबर) को सियासी पारा चढ़ गया। एक ओर कांग्रेस ने सत्तारूढ़ NDA सरकार के खिलाफ आरोपपत्र जारी कर हमला बोला। तो दूसरी ओर RJD नेता तेजस्वी यादव ने हर परिवार को सरकारीनौकरीदेनेकानयावादाकिया।प्रशांतकिशोरकीजनसुराजपार्टीनेअपनेउम्मीदवारोंकीपहलीलिस्टजारीकरराजनीतिकहलकोंमेंहलचलमचादी।
इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता नित्यानंद राय ने गुरुवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के साथ सब कुछ सकारात्मक है। उन्होंने यह बयान ऐसे समय में दिया है जब चिराग पासवान की पार्टीसंकेतदेरहीथीकिसीटोंकेबंटवारेकोलेकरवह नाराज हैं।
बीजेपी सूत्रों ने गुरुवार को न्यूज 18 को बताया कि पार्टी आगामी बिहार चुनावों के लिए NDA के भीतर सीट बंटवारे को अगले कुछ दिनों में अंतिम रूप दे देगी। राज्य में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में सीट बंटवारे को लेकर सब कुछ ठीक नहीं होने का दावा किया जा रहा था।
BJP के शीर्ष सूत्रों केअनुसार, सीटबंटवारेकीबातचीतअगलेकुछदिनोंमेंअंतिमरूपलेलेगी। बीजेपी कीकेंद्रीयचुनावसमिति (सीईसी) कीबैठक 12 अक्टूबरकोहोसकतीहै। सूत्रोंने न्यूज18 को बताया किउम्मीदवारोंकीपहलीलिस्ट 13 अक्टूबरकोजारीहोनेकीसंभावनाहै। यहएनडीएकीएकजॉइंटलिस्ट होगी। इसमें बीजेपी केउम्मीदवार के साथ ही सहयोगीदलों के प्रत्याशी भीशामिल होंगे।
इसके अलावा सूत्रों ने बताया कि 11 अक्टूबर को बीजेपी कोर ग्रुप सहित कई अन्य महत्वपूर्ण बैठकें होंगी। उन्होंने कहा कि सभी गठबंधन सहयोगियों के फाइनल समझौते पर सहमत होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय बातचीत पूरी हो चुकी है। बीजेपी ने हर सीट के लिए तीन नामों का एक पैनल तैयार किया है।
इस पर शनिवार (11 अक्टूबर) को होने वाली बैठक में चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि इन नामों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले संसदीय बोर्ड के समक्ष रखा जाएगा। सूत्रों ने बताया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली JDU ने BJP को अन्य एनडीए सहयोगियों के साथ समन्वय का नेतृत्व करने के लिए अधिकृत किया है।
प्रदेश BJP अध्यक्ष ने सीट बंटवारे को लेकर मतभेदों की बात खारिज करते हुए कहा, "सभी घटक दलों के शीर्ष नेता आपस में लगातार संपर्क में हैं। अंतिम निर्णय बिहार में नहीं, बल्कि शीर्ष स्तर पर होगा। दो-तीन दिनों में सब कुछ स्पष्ट कर दिया जाएगा।"
इधर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की एक आपात बैठक प्रदेश मुख्यालय में जमुई के सांसद और बिहार प्रभारी अरुण भारती की अध्यक्षता में हुई। इसमें पार्टी पदाधिकारियों ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को सभी तरह का निर्णय लेने के लिए अधिकृत कर दिया।
सीट बंटवारे को लेकर लोजपा (रामविलास) अध्यक्ष चिराग पासवान के साथ बातचीत करने के बाद राय ने कहा, "हमारे चेहरों की मुस्कान ही सब कुछ बता रही है।" उन्होंने चिराग के आवास से बाहर कहा, "सब कुछ सकारात्मक है। पासवान जी समय आने पर विस्तार से बताएंगे।"
केंद्रीय मंत्री पासवान ने राय की बात का समर्थन करते हुए कहा कि राय ने जो कहा, वही स्थिति है। उन्होंने कहा कि सभी बातें समय आने पर विस्तार से शेयर की जाएंगी। राय ने बाद में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की, जो बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के प्रभारी हैं।
सूत्रों ने बताया कि BJP की बिहार इकाई के नेता केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले पार्टी के उम्मीदवारों के चयन पर फैसला करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी पहुंच सकते हैं। एक सूत्र ने बताया कि सीईसी अगले तीन से चार दिनों में बैठक कर सकती है।
बिहार की 243 सीटों वाली विधानसभा के लिए दो चरणों में चुनाव छह और 11 नवंबर को होने है। चुनाव के रिजल्ट 14 नवंबर को जारी होंगे। राय BJP के उन वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं जो सहयोगी दलों के साथ बातचीत कर रहे हैं।
बताया जाता है कि BJP के दोनों दलित सहयोगी चिराग पासवान और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी सीटों की संख्या ही नहीं। बल्कि सीटों के चयन को लेकर भी कड़ा रुख अपनाए हुए हैं।
लोजपा (रामविलास) ने विधानसभा चुनावों पर विचार-विमर्श के लिए सांसदों समेत बिहार के अपने वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली बुलाया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) बिहार में भारतीय जनता पार्टी की सबसे बड़ी सहयोगी है।