Get App

AIIMS Recruitment 2025: AIIMS में नौकरी करने का शानदार मौका, 4576 पदों पर निकली है भर्ती

AIIMS Recruitment:अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्ली ने 2025 के सामान्य भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती में नर्सिंग अधिकारी, अस्पताल अटेंडेंट और मल्टी-टास्किंग स्टाफ जैसे पद शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवार 31 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क ₹2400 से ₹3000 तक है

अपडेटेड Jan 14, 2025 पर 3:30 PM
Story continues below Advertisement
AIIMS ने इस भर्ती प्रक्रिया शुरू

AIIMS Recruitment:अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्ली ने सामान्य भर्ती परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह भर्ती परीक्षा 2025 के लिए आयोजित की जा रही है। जो उम्मीदवार सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, वे 31 जनवरी, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। भर्ती में नर्सिंग अधिकारी, अस्पताल अटेंडेंट और मल्टी-टास्किंग स्टाफ जैसे पद शामिल हैं।आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है और उम्मीदवार AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए अपनी जानकारी भरें, जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

यह परीक्षा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत आने वाले एम्स और केंद्र सरकार के अस्पतालों में नियुक्ति के लिए आयोजित की जा रही है। इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन करें और इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं।

आवेदन शुल्क


सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 3000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए यह 2400 रुपये है। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेटबैंकिंग के जरिए किया जा सकता है। वहीं आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

कुल पदों की संख्या

AIIMS ने इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 4576 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इनमें नर्सिंग अधिकारी, पब्लिक हेल्थ नर्स, सीनियर नर्सिंग अधिकारी, ड्रेसर, अस्पताल अटेंडेंट, मल्टी-टास्किंग स्टाफ और अन्य पद शामिल हैं।

परीक्षा का पैटर्न

परीक्षा में 100 मल्टीपल चोईज प्रश्न होंगे।

सही उत्तर पर 4 अंक मिलेंगे, जबकि गलत उत्तर पर 1/4 अंक कटेंगे।

परीक्षा की अवधि 90 मिनट होगी।

योग्यता अंक सामान्य और EWS के लिए 40%, OBC के लिए 35%, और SC-ST के लिए 30% तय की गई है।

आवेदन प्रक्रिया

AIIMS की वेबसाइट पर जाएं।

अपनी जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरकर रजिस्ट्रेशन करें।

रजिस्ट्रेशन के बाद मिली आईडी से लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें।

जरूरी दस्तावेज, फोटो, सिग्नेचर और अंगूठे का निशान अपलोड करें।

शुल्क का भुगतान कर आवेदन फॉर्म सबमिट करें।

फॉर्म का प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

क्यों है ये मौका खास?

AIIMS में भर्ती होना लाखों युवाओं का सपना होता है। यह नौकरी न केवल करियर को एक नई ऊंचाई देती है, बल्कि समाज सेवा का भी बड़ा अवसर प्रदान करती है। इच्छुक उम्मीदवार जल्द आवेदन करें और इस सुनहरे मौके का लाभ उठाएं।

RRB ALP Result 2024: असिस्टेंट लोको पायलट के रिजल्ट पर आई बड़ी जानकारी, जानिए परिणाम कब होगा जारी, ऐसे करें चेक

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #jobs

First Published: Jan 14, 2025 3:30 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।