बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, सियासी बयानबाजी तेज होती जा रही है। सोमवार (3 नवंबर) को LJP (रामविलास) प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने PM के रोड शो पर उठे सवालों का जवाब देते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। दरअसल, रविवार को पटना में हुए PM मोदी के रोड शो में नीतीश कुमार नहीं दिखे थे। इस पर विपक्ष ने कई तरह के सवाल खड़े किए। विपक्ष के नेता ने ये सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में CM नीतीश कुमार क्यों नहीं दिखे?
इस पर चिराग पासवान ने कहा, "हर किसी का अपना कार्यक्रम और जिम्मेदारियां होती हैं। सभी नेता अलग-अलग क्षेत्रों में प्रचार कर रहे हैं। चुनाव प्रचार के लिए समय कम है, ऐसे में सभी को जगह-जगह जाना जरूरी है। अगर सब एक ही मंच पर रहेंगे, तो प्रचार कमजोर पड़ेगा।" चिराग ने साफ किया कि NDA पूरी टीमवर्क के साथ काम कर रही है और इसमें किसी भी तरह का मतभेद नहीं है।
उनकी क्या बुद्धि है - चिराग
वहीं, तेजस्वी यादव ने हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे और रोड शो पर तंज कसते हुए कहा था, "PM बिहार में आ रहे हैं और उनके पास कोई काम नहीं है।" चिराग पासवान ने इस बयान पलटवार किया और कहा, "उनकी क्या बुद्धि है! प्रधानमंत्री बिहार आते हैं, यह गर्व की बात है। हमारे घर में प्रधानमंत्री सभा कर रहे हैं, रोड शो कर रहे हैं, यह सम्मान की बात है।" चिराग ने कहा कि तेजस्वी और महागठबंधन, प्रधानमंत्री के आगमन पर भी राजनीति कर रहे हैं।
चिराग पासवान ने राहुल गांधी पर भी तंज कसा है उन्होंने मछली पकड़े जाने वाले वीडियो पर कटाक्ष करते हुए कहा, "उन्हें पकाने दीजिए मछली! हरियाणा, महाराष्ट्र और लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने यही किया… लेकिन नतीजा? सबके सामने है। इस बार भी वही होगा।"
बता दें कि बिहार में 6 नवंबर और 11 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं और 14 नवंबर को परिणाम घोषित होंगे। जैसे-जैसे तारीख नज़दीक आ रही है, चुनावी माहौल और गरमाता जा रहा है। सभी राजनीतिक दल पूरे दमखम के साथ प्रचार में जुटे हैं, कहीं रैलियों की भीड़ उमड़ रही है तो कहीं रोड शो से माहौल गर्म है। बयानबाज़ी तेज़ हो गई है और नेता एक-दूसरे पर तीखे हमले कर रहे हैं। विशेषकर मोकामा विधानसभा सीट पर माहौल और भी तनावपूर्ण है, जहां हाल ही में हुई दुलारचंद यादव की हत्या की घटना ने पूरे प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है।