Jaipur Accident: जयपुर में बेकाबू डंपर ने मचाई तबाही! कई गाड़ियों को मारी टक्कर, 12 लोगों की मौत

Jaipur Accident: जयपुर पुलिस ने बताया कि हादसा हरमाड़ा के लोहा मंडी पर हुआ। डंपर का ब्रेक फेल होने से उसने गाड़ियों को टक्कर मार दी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर फिलहाल उनकी पहचान कर रही है। अभी तक कम से कम 12 लोगों की जान जा चुकी है

अपडेटेड Nov 03, 2025 पर 3:37 PM
Story continues below Advertisement
राजस्थान के जयपुर में सोमवार यानी तीन नवंबर को एक बड़ा हादसा हुआ है।

Jaipur Accident: राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार यानी तीन नवंबर को एक बड़ा हादसा हुआ है। जयपुर में तेज रफ्तार डंपर ने एक के बाद एक 10 गाड़ियों को टक्कर मार दी। हादसे में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 15 से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी खबर है। अधिकारियों ने बताया कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।

पुलिस ने बताया कि हादसा हरमाड़ा के लोहा मंडी पर हुआ। डंपर का ब्रेक फेल होने से उसने गाड़ियों को टक्कर मार दी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर फिलहाल उनकी पहचान कर रही है।  जयपुर के जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने बताया कि हरमाड़ा इलाके में सोमवार दोपहर हुए भीषण सड़क हादसे में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 10 से ज्यादा घायल हुए।

उन्होंने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब एक अनियंत्रित ट्रक ने अनेक वाहनों को टक्कर मार दी। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने हादसे पर शोक जताते हुए संबंधित अधिकारियों को घायलों का समुचित इसाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।


इससे पहले राजस्थान के फलोदी जिले में रविवार देर शाम हुए भीषण सड़क हादसे में 10 महिलाओं और चार बच्चों सहित कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जोधपुर के पुलिस आयुक्त ओम प्रकाश ने बताया कि यह दुर्घटना भारतमाला राजमार्ग पर जोधपुर जिले के बापिणी उपखंड के मतोड़ा गांव के पास हुई।

उन्होंने कहा, "15 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को पहले ओसियां के अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में जोधपुर रेफर कर दिया गया।" अधिकारियों के अनुसार, सभी पीड़ित जोधपुर के चांदपोल बड़ा रामदेवरा के पास नैनची बाग के निवासी थे। वे देवउठनी एकादशी के अवसर पर बीकानेर जिले के कोलायत स्थित कपिल मुनि आश्रम में पूजा-अर्चना कर लौट रहे थे।

यह हादसा उनके जोधपुर पहुंचने से लगभग 80 किलोमीटर पहले हुआ। प्रत्यक्षदर्शी महिपाल सारण ने बताया कि भारतमाला राजमार्ग के किनारे कई छोटे-छोटे ढाबे बने हुए हैं। उन्होंने कहा, "एक ट्रेलर इन्हीं ढाबों में से एक के सामने खड़ा था। तेज रफ्तार टेंपो ट्रैवलर ने दूसरे ट्रक से आगे निकलने की कोशिश की और सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गया।" टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो ट्रैवलर का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।