Delhi AQI: दिल्ली में दमघोंटू हवा का कहर जारी, औसत AQI 300 के पार; मंगलवार को और खतरनाक हो सकता है प्रदूषण का लेवल

Delhi AQI Today: CPCB के समीर ऐप के डेटा में भी कुछ दिक्कत देखने को मिली। सोमवार रात 9 बजे, 38 स्टेशनों में से 2 स्टेशन (बुराड़ी क्रॉसिंग: 404 और विवेक विहार: 401) 'गंभीर' श्रेणी में थे, जबकि आईटीओ चौराहे का AQI मात्र 188 (मध्यम) था। चेक करने पर पता चला कि इस स्टेशन पर दोपहर से पहले के कई घंटों का डेटा गायब था, जिसके चलते सुबह 8 बजे औसत AQI केवल 80 दिखा रहा था

अपडेटेड Nov 04, 2025 पर 7:37 AM
Story continues below Advertisement
अर्ली वार्निंग सिस्टम फॉर दिल्ली ने रविवार को ही पूर्वानुमान जारी कर दिया था कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता मंगलवार को 'गंभीर' श्रेणी में जा सकती है

Delhi AQI Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार तीसरे दिन भी 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी रही। हालांकि सोमवार को अनुकूल मौसमी परिस्थितियों के कारण प्रदूषण में थोड़ी कमी देखने को मिली। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सोमवार शाम 4 बजे 24-घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 309 रहा, जो रविवार के 366 से बेहतर था। लेकिन चिंता की बात यह है कि आगामी पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवा के फिर से स्थिर होने की संभावना है, जिससे मंगलवार को AQI के 'गंभीर' श्रेणी में पहुंचने का अनुमान है।

अर्ली वार्निंग सिस्टम फॉर दिल्ली (EWS) ने रविवार को ही पूर्वानुमान जारी कर दिया था कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता मंगलवार को 'गंभीर' श्रेणी में जा सकती है, और बुधवार को यह फिर से 'बहुत खराब' श्रेणी में लौट सकती है। मौसम विशेषज्ञ महेश पलावत के अनुसार, हवा की गति में आई कमी और हवा में नमी बढ़ने से मंगलवार और बुधवार को कोहरे की एक नई परत बनेगी, जिससे प्रदूषण फिर से बढ़ेगा।


CPCB ऐप पर डेटा गायब

CPCB के समीर ऐप के डेटा में भी कुछ असामान्य रीडिंग और विसंगतियां दिखीं। सोमवार रात 9 बजे, 38 स्टेशनों में से 2 स्टेशन (बुराड़ी क्रॉसिंग: 404 और विवेक विहार: 401) 'गंभीर' श्रेणी में थे, जबकि आईटीओ चौराहे का AQI मात्र 188 (मध्यम) था। चेक करने पर पता चला कि इस स्टेशन पर दोपहर से पहले के कई घंटों का डेटा गायब था, जिसके चलते सुबह 8 बजे औसत AQI केवल 80 दिखा रहा था।

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मीटिरोलॉजी (IITM) द्वारा संचालित प्रदूषण स्रोतों का विवरण देने वाला डिसीजन सपोर्ट सिस्टम (DSS) और EWS दोनों ही सोमवार को अपडेट नहीं किए गए, जिससे प्रदूषण की वर्तमान स्थिति और पूर्वानुमान की सटीक जानकारी में कमी आई।

दिल्ली के लिए मौसम विशेषज्ञों ने जारी की चेतावनी

मौसम विज्ञानी नवदीप दहिया ने आगाह किया कि पश्चिमी विक्षोभ का AQI पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, जिससे 4 और 5 नवंबर को एनसीआर में धुंध की एक नई परत बनेगी। उन्होंने बताया कि मंगलवार-बुधवार की रात पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश का अनुमान है, लेकिन दिल्ली और यूपी में बारिश की संभावना कम है। उन्होंने यह भी बताया कि 6 नवंबर से तेज उत्तर-पश्चिमी हवाएं लौटने की उम्मीद है, जिससे AQI में सुधार हो सकता है और रात के तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।