Delhi Pollution News: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार (12 दिसंबर) को दिल्ली समेत कई प्रमुख शहरों के एयर पॉल्यूशन की चपेट में आने का विषय संसद में उठाया। रायबरेली से कांग्रेस सांसद ने कहा कि सरकार को संसद में विस्तृत चर्चा कराने के साथ इस समस्या से निपटने के लिए एक योजना सामने रखनी चाहिए। इस पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि यह मुद्दा बिजनेस एडवाइजरी कमिटी (BAC) की बैठक में उठा था। उन्होंने कहा कि सरकार इस पर चर्चा के लिए तैयार है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान यह विषय उठाया। उन्होंने कहा, "हमारे ज्यादातर बड़े शहरों पर जहरीली हवा की चादर पसरी हुई है। बच्चों को सांस लेने की दिक्कत होती है...लोगों को कैंसर जैसी बीमारियां हो रही है। यह एक ऐसा मुद्दा है जिस पर सभी सहमत होंगे।"
उनका कहना था कि संसद में इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा कराई जाए। उसमें आरोप-प्रत्यारोप के बजाय समस्या पर अंकुश लगाने के लिए समाधान को लेकर बात हो। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि एयर पॉल्यूशन से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक योजना पेश करनी चाहिए।
इसके बाद संसद परिसर में पत्रकारों से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा, "दिल्ली का और बड़े शहरों का जो प्रदूषण है उस पर मैंने बात की। ये एक ऐसा विषय है जिसमें सभी पार्टियां सहमत हो सकती हैं कि हमारा भविष्य, हमारे बच्चों का नुकसान हो रहा है। लोगों को कैंसर हो रहा है। कई बीमारियां हो रही हैं। मैंने सदन में सुझाव दिया कि हमें सदन में प्रदूषण के मुद्दे पर चर्चा करनी चाहिए और दूसरे तरह से चर्चा करनी चाहिए।"
नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा, "इस विषय पर हमें एकमत होना चाहिए कि हम भविष्य की बात करेंगे और इस समस्या को हल कैसे किया जाए उस पर चर्चा करेंगे। विशेषज्ञों की भी राय लेंगे और हम देश को दिखाएंगे कि हम प्रदूषण के विषय पर एक साथ काम कर सकते हैं।"
राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष एयर क्वालिटी की चिंताओं को दूर करने के लिए एक साफ और सिस्टमैटिक प्लान बनाने के लिए सरकार के साथ मिलकर काम करने को तैयार है। उन्होंने जोर देकर कहा कि चर्चा में पार्लियामेंट में अक्सर दिखने वाला लड़ाई वाला टोन नहीं होना चाहिए।
शुक्रवार (12 दिसंबर) को दिल्ली में घना कोहरा छाया रहा। जबकि एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 332 तक पहुंच गया, जो 'बहुत खराब' कैटेगरी में आता है। 30 स्टेशनों पर एयर क्वालिटी 'बहुत खराब' थी। जबकि जहांगीरपुरी के एक स्टेशन पर यह 'गंभीर' कैटेगरी में थी, जहां AQI 405 रिकॉर्ड किया गया।