PHF Leasing में नौकरी का शानदार मौका, 200 पदों पर होगी कर्मचारियों की होगी नियुक्ति

PHF Leasing : ये नियुक्तियां 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में होंगी। कंपनी ने अगली दो तिमाहियों के लिए अपनी भर्ती योजनाओं की घोषणा की है। कंपनी अपने ग्रोथ प्लान और नए ऑफिस को ध्यान में रखते हुए अगली दो तिमाहियों में कई क्षेत्रों में 200 लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य बना रही है

अपडेटेड Mar 19, 2024 पर 10:07 PM
Story continues below Advertisement
PHF Leasing : अगर आप नई नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है।

PHF Leasing : अगर आप नई नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। फाइनेंशियल सॉल्यूशन प्रोवाइड करने वाली कंपनी पीएचएफ लीजिंग (PHF Leasing) अगली दो तिमाहियों में 200 से ज्यादा लोगों की नियुक्ति करने जा रही है। ये नियुक्तियां 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में होंगी। कंपनी ने अगली दो तिमाहियों के लिए अपनी भर्ती योजनाओं की घोषणा की है। बता दें कि इस कंपनी का हेडक्वार्टर जालंधर, पंजाब में है। कंपनी अपने ग्रोथ प्लान और नए ऑफिस को ध्यान में रखते हुए अगली दो तिमाहियों में कई क्षेत्रों में 200 लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य बना रही है। इस समय कंपनी के पास 400 से अधिक कर्मचारी हैं।

इन राज्यों में होंगी नई नौकरियां

PHF Leasing "ए" कैटेगरी में डिपॉजिट लेने वाली नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी है जो 1998 से भारतीय रिजर्व बैंक के साथ रजिस्टर्ड है। पीएचएफ लीजिंग तेजी से ग्रोथ कर रही है। पिछले 3 सालों में कंपनी ने 100 फीसदी से अधिक की ग्रोथ दर्ज की गई है। कंपनी की मौजूदगी पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू, राजस्थान, दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू और मध्य प्रदेश में है। कंपनी की आगामी भर्तियां इन जगहों पर टीमों को मजबूत करने के साथ-साथ कुछ पूर्वी राज्य जैसे बिहार, पश्चिम बंगाल में नये दफ्तर खोलने के लिए भी होंगी।


PHF Leasing के CEO का बयान

PHF Leasing के CEO शल्य गुप्ता कहते हैं, “जैसे-जैसे हमारा विस्तार होगा, लोगों की हमारी जरूरत काफी बढ़ जाएगी। निकट भविष्य में हमें उम्मीद है कि हम अपने कर्मचारियों की संख्या में अच्छी बढ़ोतरी करेंगे और पीएचएफ हमारे परिचालन क्षेत्रों में एक बड़ी ताकत बन जाएगा। हमें उम्मीद है कि इस साल सितंबर/अक्टूबर तक सभी कार्यों के लिए लगभग 200 लोगों की भर्ती की जाएगी। हम अपने ह्यूमन रिसोर्स में भारी निवेश करते हैं और यह जारी रहेगा।"

PHF Leasing के बारे में

PHF Leasing साल 1992 में इनकॉर्पोरेट हुई है। कंपनी मेट्रोपॉलिटन स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया में लिस्टेड है। यह डिपॉजिट एक्सेप्ट करने वाली NBFC है, जिसका हेडक्वार्टर जालंधर, पंजाब में है। कंपनी कंपनी होम लोन, ई-व्हीकल लोन, MSME लोन, कार लोन, सोलर पैनल लोन जैसे प्रोडक्ट्स प्रोवाइड करती है। कंपनी 1998 से भारतीय रिज़र्व बैंक के साथ रजिस्टर कैटेगरी "ए" की डिपॉजिट लेने वाली कंपनी है। प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में इमूवेबल प्रॉपर्टी (LAP) के लिये मॉर्गेज लोन और ई-व्हीकल फाइनेंस शामिल हैं। इनमें मुख्य रूप से ई-रिक्शा, ई-लोडर और ईवी - 2 व्हीलर शामिल हैं। नौ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में काम करने वाली पीएचएफ लीजिंग 100 से अधिक स्थानों पर काम कर रही है और 400 से अधिक लोगों को रोजगार देती है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 19, 2024 10:07 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।