PHF Leasing : अगर आप नई नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। फाइनेंशियल सॉल्यूशन प्रोवाइड करने वाली कंपनी पीएचएफ लीजिंग (PHF Leasing) अगली दो तिमाहियों में 200 से ज्यादा लोगों की नियुक्ति करने जा रही है। ये नियुक्तियां 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में होंगी। कंपनी ने अगली दो तिमाहियों के लिए अपनी भर्ती योजनाओं की घोषणा की है। बता दें कि इस कंपनी का हेडक्वार्टर जालंधर, पंजाब में है। कंपनी अपने ग्रोथ प्लान और नए ऑफिस को ध्यान में रखते हुए अगली दो तिमाहियों में कई क्षेत्रों में 200 लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य बना रही है। इस समय कंपनी के पास 400 से अधिक कर्मचारी हैं।