Bihar Elections 2025: बिहार में विपक्षी 'महागठबंधन' के पोस्टर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तस्वीर नदारद होने से भारतीय जनता पार्टी (BJP) को विपक्ष पर तंज कसने का मौका मिल गया। 'महागठबंधन' के पोस्टर में RJD नेता तेजस्वी यादव की तस्वीर छाई रही। प्रेस कॉन्फ्रेंस की एक तस्वीर शेयर करते हुए बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सवाल उठाया कि क्या RJD ने राहुल गांधी और कांग्रेस को उनकी जगह दिखाने की कोशिश की है? पूनावाला ने कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन पर तंज कसते हुए लिखा, "जॉइंट पीसी? लेकिन सिर्फ एक तस्वीर...। राहुल गांधी और कांग्रेस का "सम्मान चोरी"। कांग्रेस और राहुल को उनकी जगह दिखा दी?"
